Read Time:37 Second
सलेमपुर से शुरुआती गिनती में भाजपा आगे
गिनती जारी है
बलिया: लोकसभा चुनाव के मतगणना शुरू होते ही सभी दलों के प्रत्याशियों की सांसे टंग गई हैं। शुरुआती मतगणना में भाजपा के रविंद्र कुशवाहा आगे है। जिन्हें प्रथम गिनती में कुल 3562 वोट मिला है। जबकि सपा के रमाशंकर राजभर को 3273 वोट और बसपा के भीम राजभर को महज 503 वोट मिला है। अभी गिनती जारी है और तेजी से इसका आंकड़ा बढ़ना तय है।