जयंती पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भाजपा नेताओं ने किया नमन
बीजेपी ने लिया वाजपेयी जी के निष्पक्षता, स्वच्छ छवि व ठोस निर्णयों से प्रेरणा लेने का संकल्प
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड भाजपा कार्यालय पर बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व अटल बिहारी बाजपेई की जयंती मनाई गई। भाजपा नेता एवं नप चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता की मौजूदगी में भाजपाइयों ने पूर्व पीएम के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया और उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने बताया कि पूर्व पीएम स्व. अटल की दूरदर्शी सोच का परिणाम है कि आज भाजपा देश में काबिज हुई। वर्तमान सरकार देश में स्व. वाजपेयी जी के सोच के अनुरूप ही विकास कार्य कर रही है। कहा कि उनकी निष्पक्षता, स्वच्छ छवि व ठोस निर्णयों से आज हमें प्रेरणा लेने की जरूरत है। इस मौके पर नप चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष सतीश गुप्ता, भाजपा नेता अरुण कुमार तिवारी लुड्डू बाबा, सज्जन आर्य, रमापति राजभर, कमलेश फौजी, पंकज मोदी, गोरख जायसवाल गुड्डू, विनोद जायसवाल, नामोद तिवारी समेत अनेक भाजपा नेता मौजूद रहें।