big breakingउत्तरप्रदेशबलियाराजनीति

मिशन 2027ः सुरिक्षत विधानसभा सीट पर प्रभावी दलित नेता बनने की प्रतिद्वंदिता

वर्तमान विधायक के शिलापट्ट तोड़ने के मायने

0 0
R News Manch

Read Time:5 Minute, 32 Second

मिशन 2027ः सुरिक्षत विधानसभा सीट पर प्रभावी दलित नेता बनने की प्रतिद्वंदिता

वर्तमान विधायक के शिलापट्ट तोड़ने के मायने 

बलिया:  जनपद बलिया के एकलौते सुरक्षित विधानसभा सीट बेल्थरारोड पर आगामी विधानसभा चुनाव में राजनीतिक घमासान सबाब पर होगा। मिशन 2027 के तहत अभी से ही राजनीतिक प्रतिद्धंदिता साफ दिखने लगी है। क्षेत्र में प्रभावशाली दलित नेता का चेहरा बनने के लिए भाजपा, सपा, बसपा और सुभासपा समेत सभी दलों में हलचल है। फिलहाल यहां सत्ताधारी एनडीए सरकार के सहयोगी दल सुभासपा से हंसू राम विधायक है। जो मिशन 2027 के राजनीतिक खिलाड़ियों के निशाने पर है। विधायक हंसू राम के इन दिनों व्यक्तिगत तौर भाजपा के शिर्ष नेताओं से नजदीकियां भी बढ़ी है। जिसके कारण कुछ स्वयंभू दिग्गज नेताओं के आंख की किरकिरी हो गए है। जिसकी कीमत इनके द्वारा कराएं जाने वाले विकास कार्य के शिलापट्ट को चुकानी पड़ रही है। क्षेत्र के तिरनई खिजिरपुर में किसानों के लिए पहली बार बनाएं गए पलिया माइनर रेगुलेटर के लोकार्पण संबंधित शिलापट्ट को आधी रात को ही अराजकतत्वों ने तोड़ दिया और शिलापट्ट उठा ले गए। जिसके बाद विधायक समर्थकों में रोष व्याप्त हो गया। विधायक हंसू राम ने भी इस घटना को निंदनीय बताया और कहा कि इस मामले में प्रशासन अपने स्तर से कार्रवाई करेगी। जबकि इसके पूर्व महज करीब पांच माह पूर्व भी बिठुआ गांव में बने इंटरलाकिंग सड़क के शिलापट्ट को भी राजनीतिक साजिश के तहत रातोंरात क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। विधायक द्वारा विधायक निधि से क्षेत्र में महापुरुषों के नाम पर करीब 60 लाख की लागत से बनवाएं गए छ अलग अलग प्रवेश द्वार को भी 2024 के लोकसभा चुनाव में आचार संहिता के बहाने क्षतिग्रस्त कर दिया गया। हालांकि सरकार के वन नेशन-वन इलेक्शन बिल को लेकर 2027 में प्रदेश में विधानसभा चुनाव समय पर होगा, इसे लेकर अभी संशय है लेकिन राजनीतिक गुणागणित के दिग्गज अभी से ही राजनीतिक शतरंज की बिसात बिछाने लगे है।

बोले विधायकः शिलापट्ट तोड़ना घटिया हरकत, नहीं रुकेगा विकास कार्य
– बेल्थरारोड सुभासपा विधायक हंसू राम ने कहा कि उनके द्वारा कि गए लोकार्पण का शिलापट्ट तोड़ने की सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी गई है। इस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने मामले की निंदा करते हुए कहा कि ऐसे घृणित कार्य करने वालों पर बड़ी कार्रवाई होगी। इसके लिए वे स्वयं स्थानीय प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री तक से वार्ता करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे घटिया हरकत से वे विचलित नहीं होने वाले है। क्षेत्र के विकास का कार्य वे निरंतर जारी रखेंगे।

अरबाज खान ने की बड़ी कार्रवाई की मांग
– विधायक द्वारा लोकार्पण किए जाने का शिलापट्ट तोड़े जाने पर वरिष्ठ समाजसेवी अरबाज खान ने इस घटना पर कड़ी आपत्ति जताई है। अरबाज खान ने इसे निंदनीय बताते हुए घृणित राजनीति का हिस्सा बताया और शासन प्रशासन से बड़ी कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि बेल्थरारोड में सत्ताधारी एनडीए सरकार के गठबंधन का दल सुभासपा से हंसू राम जी विधायक है और उनके द्वारा विकास कार्य के शिलापट्ट को साजिशन तोड़ना सरकार के लिए भी बड़ी चुनौती है। दोषियों को कतई नहीं बख्शा जायेगा।

1- दिनांक 23 दिसंबर की रात में तिरनई खिजिरपुर गांव के पास पलिया माइनर नहर रेगुलेटर के लाकार्पण का शिलापट्ट किया गया क्षतिग्रस्त।
2- मई 2023 में विधानसभा क्षेत्र में 60 लाख के विधायक निधि से बने प्रवेश द्वार को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
3- पिछले वर्ष ही बिठुआ गांव में विधायक निधि से बने इंटरलाकिंग सड़क के शिलापट्ट को क्षतिग्रस्त किया गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%