त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम में जुटे हिंदुत्व के नेता, निकली भव्य शोभायात्रा
हिंदुत्व की रक्षा के लिए शस्त्र उठाएगा बजरंग दल: मंगल देव चौबे
त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम में जुटे हिंदुत्व के नेता, निकली भव्य शोभायात्रा
हिंदुत्व की रक्षा के लिए शस्त्र उठाएगा बजरंग दल: मंगल देव चौबे
बलिया: जनपद बलिया के सिकंदरपुर सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल द्वारा त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई। यात्रा से पूर्व त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंगल देव चौबे ने कहा कि हिंदुत्व की रक्षा के लिए विश्व हिंदू परिषद त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम कर रहा है और बजरंग दल द्वारा देश के तथा एक-एक नौजवान तक त्रिशूल पहुंचाया जाएगा। मुख्य वक्ता प्रांत संयोजक दुर्गेश प्रताप राव ने कहा कि सभी समस्या का एक ही हल, बजरंग दल है। उन्होंने कहा कि एक करोड़ गायों को बचाने का तथा लव जिहाद में प्रताड़ित परिवारों तक बजरंग दल द्वारा मदद पहुंचाया जा रहा है। साथ ही प्रत्येक वर्ष त्रिशूल दीक्षा का कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में सुजीत दास जी महाराज, बलिया विभाग सहसंयोजक दीपक गुप्ता, जिला मंत्री भानु तिवारी, रसड़ा जिला संयोजक, कार्यक्रम संयोजक प्रतीक राय जी एवं जिला अध्यक्ष राजू सिंह, जिला उपाध्यक्ष मनदीप सिंह, मारकंडे सोनी जिला सामंथरी डॉक्टर सुनील यादव, प्यारेलाल पांडे, सोनू गुप्ता, सतीश, भगवंत सिंह, प्रिंस गुप्ता, संतोष आर्या, विपिन गुप्ता, राजकुमार सिंह, अजय गुप्ता समेत अनेक लोग मौजूद रहें। अध्यक्षता अजय सिंह आचार्य और संचालन बलिया विभाग सहसंयोजक दीपक गुप्ता ने किया।