बलियाः भाजपा ने होने वाले निकाय चुनाव और सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती समारोह की तैयारी की आज समीक्षा किया। नगर के बीजेपी कैंप कार्यालय पर भाजपा नेताओं ने बैठक किया और निकाय चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारी के संदर्भ में विस्तार से चर्चा किया।
31 अक्टूबर को पटेल जयंती पर आयेंगे मंत्री दयाशंकर सिंह
बीजेपी के वर्तमान नगर पंचायत चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने बताया कि 31 अक्टूबर को क्षेत्र के शहीदी गांव चरौंवा में सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती मनाई जायेगी। जिसमें प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी मौजूद रहेंगे।
नपंचेयरमैन दिनेश गुप्ता ने बताई चुनावी रणनीति
साथ ही नपं चेयरमैन ने निकाय चुनाव संबंधित अपनी रणनीति बताया और फिर से मौका मिलने पर बेल्थरारोड में कमल खिलाने का दावा किया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने भी निकाय चुनाव और पटेल जयंती की तैयारी को लेकर अपनी बात रखा। बैठक में भाजपा नेता छट्ठू राम, मंडल अध्यक्ष सतीश गुप्ता, सुधीर मिश्रा, प्रमोद सिंह, अरुणकांत तिवारी लुड्डू बाबा, जितेंद्र सिंह, सुनील साहनी, शिवप्रकाश पटेल, जितेश तिवारी, आदित्य सिंह, पिक्की वर्मा, सुशीला देवी, सिंधु देवी, मीना देवी, राज कुमार साहनी, सखीचंद्र राजभर समेत अनेक भाजपा नेता मौजूद रहे।