बेल्थरारोड में बीजेपी का हरियाली जलवा
पेड़ मां के नाम हो, तो वह श्रद्धा की मूरत बन जाता है





बेल्थरारोड में बीजेपी का हरियाली जलवा
पेड़ मां के नाम हो, तो वह श्रद्धा की मूरत बन जाता है
पेड़ों में दिखी मां की मूरत, गूंजा ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का जुनून!
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड में भाजपा ने राजनीति के मैदान में हरियाली का रंग भर दिया। डाकबंगला परिसर में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम सिर्फ एक इवेंट नहीं, बल्कि मां, मिट्टी और मातृभूमि के प्रति प्रेम का इमोशनल ब्लास्ट था! ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत जब नेताओं ने फावड़ा उठाया, तो लगता था जैसे देशभक्ति खुद ज़मीन में जड़ें जमाने उतरी हो।
कार्यक्रम की कमान संभाले थे भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के तेजतर्रार नेता माधव प्रसाद गुप्ता, जिन्होंने बैठक में कार्यकर्ताओं को सिर्फ हरियाली नहीं, एकता और विकास का निर-थल-वायु’ संकल्प दिलाया। उनके साथ बैठक में जमे थे भाजपा के भरोसेमंद चेहरे मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह, प्रेमचंद्र गुप्ता, रणजीत कुशवाहा, प्रवीण मिश्रा और मंडल अध्यक्ष अरुणकांत तिवारी, जिनकी मौजूदगी से माहौल में जोश की हरियाली साफ झलक रही थी।
हर नेता ने अपनी मां के नाम पौधारोपण कर यह जता दिया कि पर्यावरण संरक्षण अब सिर्फ नारा नहीं, इमोशन है। ढोल की थाप नहीं थी, लेकिन राष्ट्रभक्ति के स्वर ऐसे गूंजे कि पेड़ों ने भी झूमकर कहा “भारत मां की जय!”
वहीं कार्यकर्ताओं ने भी ठान लिया:
– हर घर तक केंद्र की योजनाएं पहुंचानी हैं,
– हर गली को हरियाली से सजाना है,
– और हर दिल में एकता का बीज बोना है।
कार्यक्रम का सबसे दिल छू लेने वाला पल तब आया, जब सभी नेताओं ने मिलकर नारा लगाया:
“हर पेड़ बने भारत की शान, एकता और हरियाली है पहचान!”
इस ऐतिहासिक पौधारोपण के साथ बेल्थरारोड ने दिखा दिया कि अगर दिल में जज़्बा हो, तो एक पेड़ भी बदलाव की कहानी लिख सकता है और जब वो पेड़ मां के नाम हो, तो वह केवल पेड़ नहीं, श्रद्धा की मूरत बन जाता है।





