बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड विधानसभा चुनाव में इस बार चल रहे नेता बनाम बेटा की जंग में प्रवीण प्रकाश भारी नजर आने लगे है। वे बिल्थरारोड विधानसभा क्षेत्र में एकलौते स्थानीय प्रत्याशी है। जबकि अन्य सभी दलों ने गैर जनपद या दूसरे विधानसभा क्षेत्र के लोगों को अपना प्रत्याशी बनाया है। जिसके कारण पूरा क्षेत्र बेल्थरारोड के अपने बेटे और बसपा प्रत्याशी प्रवीण प्रकाश को आशिर्वाद दे रही है। इस बार जनता का बंपर जनसंर्थन भी मिल रहा है। बसपा प्रत्याशी प्रवीण प्रकाश के समर्थन में ओमप्रकाश सिंह, सुबेदार भाई, बिक्रमा मौर्या, विनोद सेहरा, असलम वारसी, श्रवण भारती, मनोज, असफाक हसन ने क्षेत्र के चंदाडीह, बहुताचक, हल्दीरामपुर समेत अनेक गांवों में जनसंपर्क किया और बसपा को इस बार दलित, ब्राह्यण, क्षत्रीय, मुसलमान, चैहान, गोंड, कुर्मी, कन्नौजिया, पासवान, पिछड़ा वर्ग के हर समाज का बंपर वोट मिलने का दावा किया।