बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना के वार्ड संख्या छ निवासी पवन गुप्ता के लिखित शिकायत पर उभांव थाना में गुप्ता बंधुओं पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। वार्ड संख्या 12 निवासी निगमलाल गुप्ता और दिनेश प्रकाश गुप्ता उर्फ लल्लन गुप्ता के साथ शिकायतकर्ता का पिछले तीन वर्ष से एक करोड़ 21 लाख के लेनदेन का विवाद चल रहा था। मुकदमा दर्ज होने के बाद खलबली मची हुई है। पीड़ित ने बताया कि जमीन के कारोबारी निगमलाल और दिनेश प्रकाश ने पहले उनसे संपर्क बढ़ाया और कारोबार में फायदे का लालच देकर एक करोड़ 21 लाख रुपया लिया। कर्ज देने के लिए उन्होंने सन 2017 में एसबीआई से 48 लाख रुपया लोन लिया और 73 लाख का पोस्टआफिस का एनएससी तोड़ दिया। जिसे उनके चार अलग अलग खातों में 45 लाख 80 हजार रुपया और दिनेश प्रकाश गुप्ता के बैंक खाते में 75 लाख 20 हजार रुपया दिया। उक्त पैसे से विपक्षी ने खुब कारोबार किया और नगरा में कई प्लाट लिए। लेकिन पैसा वापस मांगने पर तीन वर्ष से टालते रहे। शिकायतकर्ता पवन गुप्ता ने विपक्षी पर मऊ न्यायालय में फर्जी मुकदमा दर्ज कराने का भी आरोप लगाया। कहा कि बकाया पैसा मांगने पर विपक्षी ने उन्हें ही 70 लाख का कर्जदार बताकर मऊ में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसका विवाद चल रहा है और अब वे जान से मारने की धमकी भी दे रहे है।