क्राइमबलिया

खेत में फेंका हुआ मिला पांच बक्सा

वृद्ध गृहस्वामी ने पुलिस को दी तहरीर

R News Manch

बलियाः जनपद बलिया के भीमपुरा थाना के महरी गांव में देर रात अज्ञात चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देने का असफल प्रयास किया। हालांकि चोरी के प्रयास में लाखों का जेवरात बच गया लेकिन चोर घर से पांच बक्सा और सामान उठा ले गए। जिसे शनिवार की सुबह पास के खेत में लावारिश फेंका हुआ बरामद किया गया। वयोवृद्ध रामलाल सिंह के घर पीछे से छत के रास्ते चोर अंदर प्रवेश कर गए और खिड़की के पास रखे चाभी को उठाकर सभी कमरों को जमकर खंगाला। घर में करीब 100 वर्षीय वयोवृद्ध रामलाल और उनकी पुत्रवधू थी। जिन्हें घटना की भनक तक नहीं लगी। उनका पुत्र गैर प्रांत में काम करता है। शनिवार की सुबह घर में बिखरे सामान को देख परिजनों में हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना देने के बाद पास के खेत में पांच बक्सा और बिखरे कपड़ों को बरामद किया गया। घटना की सूचना भीमपुरा थाना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर डायल 112 पीआरबी के सिपाहियों ने मौका मुआयना भी किया। जिनके मौजूदगी में खेत में चोरों द्वारा फेंके गए सामान को समेटकर घर लाया गया।


R News Manch

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *