बलियाः जनपद बलिया के भीमपुरा थाना के महरी गांव में देर रात अज्ञात चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देने का असफल प्रयास किया। हालांकि चोरी के प्रयास में लाखों का जेवरात बच गया लेकिन चोर घर से पांच बक्सा और सामान उठा ले गए। जिसे शनिवार की सुबह पास के खेत में लावारिश फेंका हुआ बरामद किया गया। वयोवृद्ध रामलाल सिंह के घर पीछे से छत के रास्ते चोर अंदर प्रवेश कर गए और खिड़की के पास रखे चाभी को उठाकर सभी कमरों को जमकर खंगाला। घर में करीब 100 वर्षीय वयोवृद्ध रामलाल और उनकी पुत्रवधू थी। जिन्हें घटना की भनक तक नहीं लगी। उनका पुत्र गैर प्रांत में काम करता है। शनिवार की सुबह घर में बिखरे सामान को देख परिजनों में हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना देने के बाद पास के खेत में पांच बक्सा और बिखरे कपड़ों को बरामद किया गया। घटना की सूचना भीमपुरा थाना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर डायल 112 पीआरबी के सिपाहियों ने मौका मुआयना भी किया। जिनके मौजूदगी में खेत में चोरों द्वारा फेंके गए सामान को समेटकर घर लाया गया।