थाने में ही थानेदार को महिलाओ और ग्रामीणों ने घेरा, लगाया गंभीर आरोप
हत्याकांड में पुलिस द्वारा सात युवकों से पूछताछ से बढ़ी नाराजगी
बलिया: जनपद बलिया के भीमपुरा थाना में ही शनिवार को महिलाओं ने थानेदार को घेर लिया और जमकर हंगामा किया। पुलिस पर पूछताछ के नाम पर आधी रात को घर पहुंचकर परेशान करने का महिलाओं ने आरोप लगाया और भीमपुरा थानाध्यक्ष आरएस नागर को भी घेर कर पकड़े गए निर्दोष युवकों को छोड़ने का दबाव बनाया।
आधी रात को पकड़ सात युवकों से पुलिस कर रही पूछताछ
भीमपुरा थाना के लखुबरा लवाईपट्टी गांव के मुर्गिफार्म संचालक चंद्रभान चौहान के हत्या मामले में पूछताछ के नाम पर पुलिस ने अब तक सात युवकों को पकड़ा है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। उनमें कई नौकरी की तैयारी करने वाले युवक है। जिससे नाराज परिजन और ग्रामीणों ने शनिवार को थाना में पहुंचकर थानाध्यक्ष को घेर लिया।
थानाध्यक्ष ने दिया भरोसा, नहीं फसेंगे निर्दोष
थानाध्यक्ष आरएस नागर ने महिलाओ को पकड़े गए युवकों के संदिग्ध गतिविधि को जानकारी दी और कहा कि निर्दोष युवक कतई नहीं फंसेंगे लेकिन बदमाश छूटेंगे भी नहीं। जांच के कुछ मामलो को बताकर थानाध्यक्ष ने लोगों को संतुष्ट किया। जिसके बाद सभी लौट गए।