अश्लील फोटो बना ब्लैकमेल करते थे प्रधान, मुकदमा दर्ज
महिला सफाईकर्मी को ब्लैकमेल करने में बुरे फंसे प्रधान जी!

महिला सफाईकर्मी को ब्लैकमेल करने में बुरे फंसे प्रधान जी!
बलियाः मामला बलिया जनपद के नगरा ब्लाक क्षेत्र का है। जहां सफाईकर्मी को ब्लैकमेल करने के आरोप में त्रिलोकमंदा गांव के प्रधान पर नगरा थाना में आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है। नगरा ब्लाक के त्रिलोकमंदा गांव के प्रधान ने गांव में तैनात महिला सफाईकर्मी को अश्लील फोटो के आधार पर ब्लैकमेल करने का प्रयास किया। जिसके कारण महिला सफाईकर्मी के शिकायत पर प्रधान और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ नगरा थाना पुलिस ने गंभीर धाराओं में आपराधिक मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके पूर्व पीड़िता ने डीएम, एसपी, जिला पंचायत राज अधिकारी को भी लिखित सूचना दिया था। भीमपुरा थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता ने बताया कि उसकी तैनाती त्रिलोकमंदा गांव में है और गांव के प्रधान ने एक उसकी फोटो लेकर इडिटकर अश्लील बना दिया और अपनी मनमानी कराने के लिए उसे वायरल करने की धमकी दे रहे है। उच्चाधिकारियों को शिकायत करने के बाद प्रधान पक्ष द्वारा शिकायत वापस लेने का भी दबाव दिया जा रहा है। जिससे वह काफी परेशान है। पुलिस ने मामले में प्रधान समेत अज्ञात के खिलाफ भादवि की धारा 504, 506, सूचना प्रोधौगिकी संशोधन अधिनियम 66 डी, एससीएसटी 3(1)(द) एवं (घ), एससी एसटी 3(2)(वीए) के तहत मुकदमा दर्जकर जांच शुरु कर दिया है।