रन फार यूनिटी के लिए दो किलोमीटर दौड़े सैकड़ों छात्र
स्कूल से चैकिया मोड़ तक हुआ मैराथन दौड़, तैनात रही पुलिस

बलियाः देश में मनाएं जा रहे पटेल जयंती सप्ताह के तहत शनिवार को जनपद बलिया के बेल्थरारोड में नवजीवन इंग्लिस स्कूल के सैकड़ों छात्रों ने रन फार यूनिटी संदेश के साथ दो किलोमीटर तक दौड़ लगाया। मैराथन दौड़ में छात्र लगातार भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे भी लगाते रहे। प्रिंसिपल ग्रेसी जाॅन ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाई।
दो किलोमीटर सड़क पर दौड़े छात्र, रोका गया ट्रैफिक
रन फार यूनिटी के बैनर के साथ सैकड़ों छात्र स्कूल परिसर से मधुबन-चौकियां मोड़ मुख्य सड़क होते हुए तहसील गेट से चौकियां मोड़ पर बाबा साहब भीम राव अंबेडकर प्रतिमा को नमन पर वापस स्कूल परिसर पहुंचे। दो किलोमीटर के मैराथन के दौरान इस मार्ग पर पूरी तरह से ट्रैफिक रोक दिया गया था। जगह-जगह उभांव थाना की पुलिस और स्कूल के वैलेंटियर तैनात थे। शिक्षकों की निगरानी में दो किलोमीटर का मैराथन दौड़ सैकड़ों छात्र-छात्राओं के साथ महज 20 मिनट में पूरा कर लिया गया।
प्रिंसिपल ग्रेसी जाॅन ने बताया पटेल के एकता का संदेश
स्कूल परिसर में प्रिंसिपल ग्रेसी जाॅन ने छात्रों को सरदार बल्लभ भाई पटेल के देश के निर्माण में मुख्य योगदान और देश के एकीकरण के लिए दिए गए संदेश को विस्तार से बताया। इस दौरान मिनी मैडम, मैथ्यू सर, सुशील त्रिपाठी, आशुतोष जी, हरेंद्र, संतोष, रतन शंकर दुबे, सुबेश, आकाश, प्रीतम, अली, दीपक, आकिब, रमेश और शेषनाथ समेत अनेक शिक्षक मौजूद रहे।