Read Time:1 Minute, 7 Second
बलियाः वल्लभ भाई पटेल जयंती के उपलक्ष्य में मनाएं जा रहे राष्ट्रीय एकता सप्ताह के तहत शुक्रवार को स्कूली छात्रों ने प्रभात फेरी निकाला और एकता का संदेश दिया। इसके बाद बेल्थरारोड के नवजीवन इंग्लिस स्कूल से छात्रों ने साइकिल रैली निकाला और पूरे नगर में भ्रमणकर एकता का संदेश दिया। साइकिल रैली को प्रिंसिपल ग्रेसी जाॅन ने हरी झंडी दिखाया। जिसके बाद शिक्षकों की निगरनी में सैकड़ों की संख्या में छात्र साइकिल से चैकिया मोड़, तीनमुहानी, पुलिस चैकी, यूनाइटेड क्लब, रेलवे चैराहा, डाकबंगला, रोडवेज होते हुए वापस स्कूल पर पहुंचे। जहां प्रिंसिपल ग्रेसी जाॅन ने छात्रों को पटेल जी के एकता के संदेश को विस्तार से बताया।