मवेशी पालक की बेटी बनी फुटबाल टीम की कैप्टन
यूपी टीम में चयन के लिए अब 15 दिवसीय प्रशिक्षण में हुई शामिल
मवेशी पालक की बेटी बनी फुटबाल टीम की कैप्टन, जीता मंडलस्तरीय स्टेट चैंपियनशिप फुटबॉल टूर्नामेंट
यूपी टीम में चयन के लिए अब 15 दिवसीय प्रशिक्षण में हुई शामिल
प्रशिक्षण में बेल्थरारोड की छ छात्र खिलाड़ी शामिल
बलियाः यूपी टीम में फुटबॉल चयन के लिए 15 दिवसीय प्रशिक्षण में जनपद बलिया के बेल्थरारोड की सोनम यादव भी शामिल की गई है। जिसमें चयन के बाद सोनम, यूपी फुटबाल टीम की तरफ से प्रतिनिधित्व कर सकेगी। महज 8वीं की छात्रा सोनम द्वारा फुटबॉल खेल में मिला रही सफलता से क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है।
अभावों के बीच सोनम ने फुटबाल खेल में अपनी मजबूत पहचान बनाकर अपने पिता और क्षेत्र का मान बढ़ाया है। हाल ही में बरेली में आयोजित फुटबाल की राज्यस्तरीय टूर्नामेंट में यूपी के आजमगढ़ मंडल की बालिका फुटबाल टीम में बतौर कप्तान की भूमिका निभाते हुए सोनम यादव ने अपनी टीम को यूपी सब जूनियर बालिका फुटबाल स्टेट चैंपियनशिप 2023 में शानदार जीत दिलवाया था।
कम हाइट के बावजूद सोनम फुटबाल मैच में अच्छी पासिंग और परफेक्ट रिसीवर के लिए जानी जाती है, जिसके कारण मैच में वह महत्वपूर्ण और जिताऊ गोल दागने में सफल रहती हैं। सोनम कुमारी पुत्री प्रेमचंद्र यादव ग्राम सोनाडीह निवासी अपने गांव के कंपोजिट विद्यालय में 8वीं की छात्रा है। वह बेल्थरारोड के सोनाडीह की मूल निवासी है और सोनाडीह कंपोजित स्कूल में 8वीं की छात्रा है।
सोनम कुमारी पुत्री प्रेमचंद्र यादव ग्राम सोनाडीह निवासी अपने गांव के कंपोजित विद्यालय में 8वीं की छात्रा है। जिसकी फुटबाल में रुचि देखकर शिक्षक अरुण प्रसाद और कोच रामप्रकाश यादव ने भरपूर मदद किया। मवेशी का दूध बेचकर गुजर बसर करने वाले पिता प्रेमचंद्र यादव ने अपने दो बेटे के साथ बिटिया की भी पढ़ाई जारी रखा और फुटबाल खेल के लिए स्वयं सहयोग भी किया। पिता की गरीबी और सोनम की लगन देखकर शिक्षकों ने उसके पिता प्रेमचंद्र को भी फुटबाल मैच में बतौर कोच के लिए तैयार कर लिया। जिसके बाद अपने पिता प्रेमचंद्र यादव के देखरेख में सोनम ने कड़ी मेहनत की और अब अपनी पांच अन्य फुटबाल साथी खिलाड़ी के साथ सोनम नए टूर्नामेंट की तैयारी में है।