सीबीआई रिजल्ट की दोगुनी खुशी: सेंट जेवियर्स स्कूल के श्रेया एवं अरमान सिंह को 12वीं में मिला 94.2 फीसदी अंक
स्कूल टॉपर को स्कूल डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल ने खिलाई मिठाई और दी बधाई, शिक्षकों में भी हर्ष
सीबीआई रिजल्ट की दोगुनी खुशी: सेंट जेवियर्स स्कूल के श्रेया एवं अरमान सिंह को 12वीं में मिला 94.2 फीसदी अंक
स्कूल टॉपर को स्कूल डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल ने खिलाई मिठाई और दी बधाई, शिक्षकों में भी हर्ष
अच्छे रिजल्ट के साथ अब भविष्य की अच्छी तैयारी करें छात्र: शीला मिश्रा


बलिया: सीबीएसई के 12 वीं के रिजल्ट आते ही जनपद के सभी स्कूलों और छात्रों में खुशी व्याप्त हो गई। बेल्थरारोड सेंट जेवियर्स स्कूल के 12 वीं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। इसमें कुल 120 छात्रों ने अच्छे अंक के साथ परीक्षा पास किया है। 94.2 प्रतिशत अंक के साथ अरमान सिंह एवं श्रेया सिंह स्कूल टॉपर रहे। जिनके स्कूल डायरेक्टर डॉ जे आर मिश्र प्रिंसिपल एवं श्रीमती शीला मिश्रा ने मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी और सभी छात्रों के परिणाम को बेहतर बताया और शिक्षकों को भी बधाई दी। इस मौके पर वाइस प्रिंसिपल तनवीर फातमा, विवेक श्रीवास्तव, पीके सिंह, अरुण यादव, जमालुद्दीन, शिवानंद यादव, अमन साहनी, सुरेन्द्र सर, अनिल तिवारी समेत अनेक शिक्षक मौजूद रहें।
100 छात्रों ने 84 फीसदी से ज्यादा अंक पाया है।
12 वीं में कुल 120
श्रेया सिंह 94.2 प्रतिशत कॉमर्स
अरमान सिंह 94.2 प्रतिशत आर्ट्स
आर्यन जायसवाल 91 प्रतिशत कॉमर्स
शिखा गोयल 90 प्रतिशत आर्ट्स
आयुष 88 प्रतिशत आर्ट्स
अस्मिता यादव 87.6 बायो
अनुष्का चौहान 86.2
सना तबस्सुम 84.8
कुमारी अनुष्का 84.4
राजशेखर मिश्रा 82 प्रतिशत मैथ
अंकित यादव 80.2
संज्ञा शर्मा 80
जुहेब आसिफ 80



