सेंट जेवियर्स स्कूल के किड्स कार्निवल में दिखा बच्चों का कॉन्फिडेंस
हस्त निर्मित कलाकृतियों की बच्चों ने लगाई प्रदर्शनी
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड सेंट जेवियर्स स्कूल पर शनिवार को बाल उत्सव मेला (किड्स कार्निवल मेला) का आयोजन किया गया। सीयर सीएचसी अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश सिंह और उभांव इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत प्रिंसिपल डा. जेआर मिश्र और वाइस प्रिंसिपल शीला मिश्रा ने किया। नन्हें बच्चों ने अतिथियों को बूके भेंट की। मेला में छात्रों ने हस्तनिर्मित विषयात्मक कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी लगाई और अपने अपने कलाकृति की विस्तार से जानकारी दी।
बच्चों के आत्मविश्वास को इंस्पेटर और अधीक्षक ने सराहा
मेला में बच्चों का आत्मविश्वास देख हर किसी ने सराहा। छात्रों ने पूरे आत्मविश्वास के साथ रंगबिरंगी दुनिया के मर्म को समझाया और अपने हस्तनिर्मित कलाकृतियों के संदर्भ अतिथियों को बारी बारी से विस्तार से बताया। छात्रों ने अतिथियों से आंखे मिलाकर उनके हर सवाल का जवाब भी दिया। छात्रों ने इवोलुशन आॅफ मैन, सिनेमा, टीवी, बाॅडी पार्टस, स्पेश, हर धर्म का संदेश, जलवायु समेत विभिन्न विषयों पर शानदार प्रदर्शनी लगाया और सभी कमरों को विषयात्मक सजावट से आकर्षक बनाया था। मेला में मेहंदी स्टाल और कई सेल्फी प्वाइंट और गेम के भी स्टाल लगाएं गए थे। जहां छात्रों के अभिभावकों ने भाग लिया। इस दौरान प्रबंधक केके मिश्रा, जावेद अहमद, मोनू गुप्ता, संजय कुमार मिंटू, संतोष पटेल समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
मेला में अतिथियों ने भी खूब किया एंज्वाय
सेंट जेवियर्स स्कूल बेल्थरारोड में आयोजित किड्स कार्निवल मेला में अतिथियों ने भी खूब एंज्वाय किया। उभांव इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र और अस्पताल अधीक्षक डा. राकेश सिंह ने कई खेलों में भाग लिया। इस दौरान वे कहीं उलझे तो कहीं नंबर वन हुए। लाॅक-अनलाॅक में अधीक्षक प्रथम स्थान पर रहे। जबकि अबाकस के लाॅक अनलाॅक में सभी उलझ गए। रिंग टारगेट और पासिंग में भी सभी ने ट्राई किया। अधिकारियों को बच्चों के गेम में प्रतिभाग करता देख अधिकांश अभिभावकों ने भी इस मेला का पूरा आनंद लिया।