भ्रष्टाचार के आरोप में चकबंदी सीओ का अधिवक्ताओं ने किया बहिष्कार, हुआ हंगामा
प्रथम तल पर चकबंदी न्यायालय के संचालन का भी हुआ विरोध

बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड चकबंदी सीओ पर भ्रष्टचार का आरोप लगाते हुए बेल्थरारोड तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ता शुक्रवार को उग्र हो गए। अधिवक्ताओं ने बेल्थरारोड चकबंदी न्यायालय का बहिष्कार कर दिया। जिसे लेकर आज खुब हंगामा हुआ। एसोसिएशन मंत्री महेंद्र यादव ने चकबंदी न्यायालय का बहिष्कार संबंधित एक नोटिस भी बेल्थरारोड में चस्पा किया और चकबंदी अधिकारी को भी उपलब्ध कराया।
प्रथम तल पर चकबंदी न्यायालय के संचालन का भी हुआ विरोध
हंगामा के बाद चकबंदी अधिकारी ने अधिवक्ता भवन के बगल में संचालित चकबंदी न्यायालय से उठकर अचानक तहसील के प्रथम तल के दूसरे कमरे में न्यायालय संचालित करने लगे। जिससे नाराज अधिवक्ताओं ने फिर से हंगामा किया। जिसके बाद न्यायिक कार्य स्थगित कर दिया गया। इस दौरान तहसील में जबरदस्त तनाव की स्थिति बनी रही। अधिवक्ताओं ने बताया कि सप्ताह में तीन दिन चकबंदी सीओ बलिया में न्यायालय चलाते है और तीन दिन बेल्थरारोड में। बलिया में भी चकबंदी सीओ के भ्रष्टाचार से तंग होकर अधिवक्ता आंदोलन पर है।