काउंसलर ने दिए उच्च शिक्षा से सफलता तक के सफर तय करने के टिप्स
लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल में लगा विशेष सेमिनार

काउंसलर ने दिए उच्च शिक्षा से सफलता तक के सफर तय करने के टिप्स
लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल में लगा विशेष सेमिनार
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील क्षेत्र अंतर्गत कीडिहरापुर स्थित लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल में छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा में आने वाली चुनौतियों तथा उनसे निपटने के आसान टिप्स दिए गए। करियर काउंसलर अनुपम रघुवंशी ने शैक्षिक जीवन में आने वाली चुनौतियों के प्रति सतर्क किया और उससे कैसे निपटने को लेकर आसान टिप्स भी बताएं। कहा कि पढ़ाई में कला, वाणिज्य, विज्ञान, जीव विज्ञान समेत विभिन्न विषयक वर्ग का अपना महत्व है। इसमें बच्चों को अपने रुचि के अनुसार ही पढ़ाई करना चाहिए। इसके लिए किसी तरह के दबाव से विषयात्मक जानकारी नहीं हो पाती। उन्होंने परीक्षा को लेकर होने वाले तनाव को असपफलता का सबसे बड़ा कारण बताया। कहा कि परीक्षा पढ़ाई का सामान्य हिस्सा है। कहा कि निरंतर पढ़ाई से शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ती है और परीक्षा का दबाव भी नहीं होता है। इस मौके पर प्रबंध निदेशक मुरलीधर यादव, प्रबंधक गिरधर यादव, प्रिंसिपल दीपा पाल, अखिलेश ठाकुर, मंतोष यादव, मंतोष सिंह, समेत अनेक शिक्षक मौजूद रहे।