
ब्लाकस्तरीय खेलकूद में सोनाडीह न्याय पंचायत रहा अव्वल
200 मीटर में रोहित और सलोनी ने मारी बाजी
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील अंतर्गत अखोप गांव स्थित कंपोजिट स्कूल में मंगलवार को ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बीएसए मनीष कुमार ंिसह और ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने संयुक्त रुप से मशाल जलाकर किया। मार्च पास्टकर खिलाड़ियों ने खेलकूद प्रारंभ किया। एसडीआई राकेश सिंह ने अतिथियों को अंगवस्त्रम और स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया। जिसके बाद ब्लाक क्षेत्र में विभिन्न राजकीय स्कूल के छात्र खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में अपना दमखम दिखाया। बालक वर्ग कबड्डी में जूनियर हाईस्कूल भिण्ड और बालिका वर्ग में कंपोजिट स्कूल सोनाडीह के खिलाड़ियों ने बाजी मारी। जबकि 100 मीटर बालक वर्ग में दीपक, अखिल व आदित्य, बालिका वर्ग में अलीना, तमन्ना, खुशबू, 200 मीटर बालक वर्ग में रोहित, सत्यप्रकाश व अनिकेत साहनी एवं बालिका वर्ग में सलोनी, खुशबू और रुकसार क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय रहे। जिन्हें खंड शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने प्रमाणपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर तहसीलदार पंकज शाही, बीडीओ मधु छंदा सिंह, देवेंद्र वर्मा, अजीत सिंह, प्रवीण कुमार, विनय सिंह, प्रवीण कुमार समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहें।