बिजली चोरी पर मुकदमा झेल रहे उपभोक्ताओं से विभाग ने वसूले 1.61 लाख
अधिशासी अभियंता ने लगाया शिविर
बिजली चोरी पर मुकदमा झेल रहे उपभोक्ताओं से विभाग ने वसूले 1.61 लाख
अधिशासी अभियंता ने लगाया शिविर
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील में अवायां विद्युत उपकेंद्र पर मंगलवार को बिजली चोरी में मुकदमा झेल रहे उपभोक्ताओं के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जहां विद्युत अधिशासी अभियंता आरपी सिंह की मौजूदगी में विद्युत चोरी के आरोप में मुकदमा झेल रहे उपभोक्ताओं के मामलों की सुनवाई की गई। इस दौरान तीन उपभोक्ताओं से एक लाख 61 हजार का राजस्व वसूली किया गया। जबकि मौके पर दर्जनों लोगों ने अधिशासी अभियंता से मुलाकात की और मुकदमा समाप्त करने के प्रक्रिया को समझा। शिविर में एसडीओ अनिल कुमार, जेई हरिप्रताप प्रजापति भी मौजूद रहे। हालांकि सुबह से आयोजित विशेष शिविर में अधिशासी अभियंता स्वयं काफी विलंब से दोपहर डेढ़ बजे पहुंचे। जिसके कारण उपभोक्ताओं में नाराजगी देखी गई।