रात में शौचालय जांच को पहुंचे डिप्टी डायरेक्टर पंचायत, मचा हड़कंप
समुदायिक शौचालय पर छाया रहा अंधेरा, जताई नाराजगी

रात में शौचालय जांच को पहुंचे डिप्टी डायरेक्टर पंचायत, मचा हड़कंप
समुदायिक शौचालय पर छाया रहा अंधेरा, जताई नाराजगी
बलियाः आजमगढ़ मंडल के पंचायत राज के डिप्टी डायरेक्टर संजय कुमार बरनवाल का काफिला सोमवार की रात को अचानक बलिया जनपद के सीयर ब्लाक पर पहुंचा। जिससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मौके पर अधिकांश अधिकारी नहीं मिले तो एडीओ पंचायत मनोज सिंह के साथ डिप्टी डायरेक्टर पंचायत ने क्षेत्र के दो गांव में पहुंचकर समुदायिक शौचालय का भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान कुशहां भांड गांव के समुदायिक शौचालय पर फैले अंधेरे को देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। हालांकि शौचालय के पास का बल्ब फ्यूज बताकर अधिकारियों ने लीपापोती किया। डीडी साहब ने तत्काल प्रकाश की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। वहीं चैकिया मोड़ पर भी उन्होंने समुदायिक शौचालय की व्यवस्था को करीब से देखा। सीयर ब्लाक के प्रगति रिपोर्ट का भी जायजा लिया और ब्लाक क्षेत्र में अधूरे पंचायत भवन और आरआरसी सेंटर के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस मौके पर एडीओ पंचायत मनोज सिंह, खंड प्रेरक आनंद यादव, अजय वर्मा, सचिव मृत्युंजय राय समेत ब्लाक के अनेक कर्मचारी मौजूद रहे। इसके पूर्व नगरा ब्लाक क्षेत्र के छ गांवों में भी डीडी पंचायत ने निरीक्षण किया और विकास को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।