big breakingक्राइम
गुमटी में दबंगों ने लगा दी आग, नगदी समेत 75 हजार का सामान हुआ राख
कार्रवाई के लिए थाने का चक्कर लगा रहा पीड़ित
गुमटी में दबंगों ने लगा दी आग, नगदी समेत 75 हजार का सामान हुआ राख
कार्रवाई के लिए थाने का चक्कर लगा रहा पीड़ित

बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना तुर्तीपार चट्टी पर किराना दुकान की एक गुमटी में दबंगों ने आधी रात को अचानक आग लगा दिया। जिससे उसमें रखा नगदी एवं 75 हजार का सामान जलकर राख हो गया। गुमटी दुकान मालिक राम मिलन यादव ने बताया कि वह भाजपा का बूथ अध्यक्ष भी है। भूमि विवाद के मामले में कोर्ट में चल रहे मुकदमे को वापस लेने के लिए दबंगों ने उन्हें कई बार पहले भी धमकी दिया था और इसी के लिए दबंगों ने रात में उनकी गुमटी में आग लगा दिया। जबकि वे होली पर्व की दुकानदारी के लिए सामान लाकर रखे थे। पीड़ित अब कार्रवाई के लिए उभांव थाना का चक्कर लगा रहा है। हालांकि पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया है जिससे गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।







