पारिवारिक विवाद में रात को पहुंची डायल 112 पुलिस पर महिलाओं ने निकाला गुस्सा
पुलिस को मारने के लिए उठाई ईंट, वीडियो वायरल
पारिवारिक विवाद में रात को पहुंची डायल 112 पुलिस पर महिलाओं ने निकाला गुस्सा
पुलिस को मारने के लिए उठाई ईंट, वीडियो वायरल
बलिया: जनपद बलिया अंतर्गत उभांव थाना के ससना बहादुरपुर गांव में सोमवार की रात पारिवारिक विवाद की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस के साथ ही परिजन उलझ गए। एक महिला ने तो डायल 112 पीआरवी पुलिस के एक सिपाही को मारने के लिए ईंट भी उठा लिया। हालांकि मौजूद अन्य लोगों ने पुलिसकर्मी को किसी तरह बचा लिया। वहीं एक युवक द्वारा सिपाही के साथ धक्का मुक्की करने की भी चर्चा है। मामले में महिला द्वारा सिपाही पर ईंट उठाकर मारने के प्रयास संबंधित एक वीडियो भी मंगलवार की सुबह 9 बजे के आसपास वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि गांव में पति पत्नी के विवाद की सूचना पर विजय राम तुरहा के घर डायल 112 की पुलिस पहुंची थी। इस बीच पड़ोस के परिजन पुलिस से उलझ गए। जिसके बाद पुलिस टीम किसी तरह वापस लौट गई। इस संदर्भ में पुलिस कुछ भी बताने से फिलहाल बच रही है।





