big breakingउत्तरप्रदेशबलिया

एनसीपीए के मंटू गुप्ता एवं नुमा सहगिल हुए स्टूडेंट ऑफ द ईयर

फेयरवेल पार्टी में भावुक हुए छात्र, रंगारंग कार्यक्रम में बिखेरा जलवा

R News Manch

एनसीपीए के मंटू गुप्ता एवं नुमा सहगिल हुए स्टूडेंट ऑफ द ईयर

फेयरवेल पार्टी में भावुक हुए छात्र, रंगारंग कार्यक्रम में बिखेरा जलवा

 

बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड न्यू सेंट्रल पब्लिक एकेडमी में बुधवार को फेयरवेल प्रोग्राम का भव्य आयोजन हुआ। जिसमें कक्षा 12वीं के छात्रों को भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान छात्रों के साथ शिक्षक भी भावुक हो गए। हालांकि छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। जिसे मौजूद अभिभावकों, छात्रों एवं शिक्षकों ने खूब सराहा। वहीं स्कूल द्वारा स्टूडेंट ऑफ द ईयर बॉयज मंटू गुप्ता और स्टूडेंट ऑफ द ईयर गर्ल्स नुमा सहगिल को घोषित किया गया। जिन्हें प्रबंधक सतीश दुबे, प्रशासिका मोनिका दुबे एवं प्रिंसिपल पूनम प्रसाद ने क्राउन, सैसे और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए। जबकि प्रबंधक सतीश दुबे ने छात्रों को सफल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि छात्रों की सफलता से सबसे ज्यादा खुशी माता पिता और गुरु को होती है। इसलिए इनका सम्मान सर्वोपरि है। प्रिंसिपल पूनम प्रसाद ने कहा कि छात्रों के लिए स्कूल जीवन का सफर एक छोटा तालाब भर है, इसके आगे छात्रों को पूरा महासागर पार करना होता है। शिक्षक की कड़वी बातें और डांट ही छात्रों को अनुशासित बनाती हैं और उनके जीवन में मीठा फल मिलता है। वरिष्ठ शिक्षक आनंद श्रीवास्तव ने सभी को जीवन में सफल होने की शुभकामना देते हुए कहा कि स्कूलिंग विराम नहीं है, लेकिन शुरुआत के लिए यह जरूरी है। गुरु की डांट से सफलता की नींव पड़ती है। इस मौके पर संध्या मैडम, रमिता, विशाल सर, जिशान समेत अनेक शिक्षक मौजूद रहें।

 


R News Manch

Related Articles