अंधेरे में रेलवे क्रासिंग पार करना हुआ मुश्किल, वैकल्पिक लाइट की मांग
बिजली न जलने पर नहीं है वैकल्पिक प्रकाश की व्यवस्था

बलियाः पूवोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल अंतर्गत वारणसी-भटनी ए श्रेणी में शुमार बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन के कुण्डैल रेल क्रासिंग पर प्रकाश का घोर अभाव है। जिसके कारण शाम ढलते ही अंधेरे में इसे पार करना मुश्किल हो जाता है। गुरुवार की शाम सात बजे के आसपास मालगाड़ी के साथ दोनों तरफ ट्रेन क्रास किया। इस बीच करीब आधे घंटे तक रेलवे का 17 सी नंबर रेल फाटक अंधेरे में डूबा रहा। दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। बिजली न होने के कारण यहां के रेल केबिन में भी अंधेरा रहा।
रेल केबिन पर भी था अंधेरा
रेल केबिन पर एक सोलर लाइट तो है लेकिन केबिन मैन उसे अपने सुविधानुसार बंद कर दिया। चारों तरफ अंधेरे के कारण रेल क्रासिंग पर वाहन चालकों से आपराधिक घटनाओं की भी आशंका बनी रहती है। जिससे कारण रेल केबिन पर वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर खड़ा रहना मजबूरी रहा। रेल अधिकारियों के अनुसार बिजली न होने के कारण लाइट नहीं जल रहा था। जल्द ही वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी।