बलियाः पूर्वोत्तर रेलवे के बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर तैनात प्वाइंटमैन संजीव राय (40) गुरुवार की देर शाम रेल कालोनी के पास गिरकर गंभीर रुप से जख्मी हो गया। उसे सर में गंभीर चोटें आई है। जिसे तत्काल उपचार हेतु सीयर सीएचसी में भर्ती कराया गया। घटना शाम करीब सवा छ बजे की बताई जा रही है।
घर जाने के दौरान सर में लगी चोट
घायल प्वाइंटमैन संजीव राय अपनी ड्यूटी से हनुमान गढ़ी स्थित रेलवे के कालोनी स्थित अपने आवास पर जा रहा था। इस बीच अचानक चक्कर आने से वह कालोनी में गिर पड़ा। जिससे उसका सर कई जगह फट गया। सीयर सीएचसी पर इमरजेंसी देख रहे डा. टीएन यादव ने उसका मरहम पट्टी किया। स्टेशन अधीक्षक दिनेश मौर्य ने बताया कि प्वाइंटमैन संजीव राय शाम छ बजे तक ड्यूटी पर था। उसके बाद घर जाने के दौरान कैसे चोट लगी, उन्हें इसका नहीं पता। जख्मी प्वाइंटमैन सिकंदरपुर निवासी बताया जा रहा है। जो बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर प्वाइंटमैन के पद पर कार्यरत है।