गली मोहल्लों में दिनेश गुप्ता ने चलाया अभियान “मेरा बूथ सबसे मजबूत”
बीजेपी नेताओं ने घर घर बताई मोदी सरकार की उपलब्धियां
गली मोहल्लों में दिनेश गुप्ता ने चलाया अभियान “मेरा बूथ सबसे मजबूत”
बीजेपी नेताओं ने घर घर बताई मोदी सरकार की उपलब्धियां
बलिया: बीजेपी द्वारा घोषित मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत बलिया जनपद के बेल्थरारोड नगर में पूर्व नप चेयरमैन और भाजपा नेता दिनेश गुप्ता ने जनसंपर्क किया और घर घर पहुंचकर केंद्र सरकार के नौ वर्ष के उपलब्धियों और सरकार के लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। भाजपा नेता दिनेश गुप्ता के साथ कार्यकर्ताओं ने घर घर पहुंचकर पार्टी संदेश संबंधित हैंडबिल भी बांटा और स्टीकर भी चस्पा किया।
दिनेश गुप्ता ने मिशन 2024 की सफलता के लिए आमजन से बीजेपी को समर्थन करने और पार्टी के टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल करने की अपील की। भाजपा नेताओं का जत्था पार्टी के नगर कैंप कार्यालय से बर तर और वार्ड नं सात होते हुए विभिन्न मोहल्लों में भ्रमण किया। इस मौके पर भाजपा नेता और सभासद राममनोहर गांधी, भाजपा नेता अरुण कुमार लुडडू बाबा, अमित जायसवाल, आलोक गुप्ता, कमलेश फौजी, आदित्य सिंह, विनोद जायसवाल समेत अनेक भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।