मंडलीय स्वास्थ्य टीम ने सीएचसी का किया निरीक्षण, देखी चिकित्सकीय व्यवस्था
दवा काउंटर पर दवा रखने की बदलें व्यवस्था

मंडलीय स्वास्थ्य टीम ने सीएचसी का किया निरीक्षण, देखी चिकित्सकीय व्यवस्था
दवा काउंटर पर दवा रखने की बदलें व्यवस्था, कूड़ापात्र की सफाई और सूखा कचड़ा के नियमों का करें अनुपालन
बलियाः आजमगढ़ मंडल की चिकित्सकीय टीम ने बुधवार को जनपद बलिया के सीयर सीएचसी का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने अस्पताल पर कायाकल्प योजना के तहत साफ सफाई और चिकित्सकीय व्यवस्था का सूक्ष्म निरीक्षण किया। अधीक्षक डॉ राकेश सिंह ने अधिकारियों को अस्पताल की वर्तमान व्यवस्था की पूरी जानकारी दी। एडी कार्यालय आजमगढ़ से स्वास्थ विभाग के मंडलीय सलाहकार डा संजय की टीम अस्पताल पर पहुंची तो अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। डा संजय ने बारी बारी से अस्पताल के पैथोलॉजी कक्ष, लैब, एक्सरे कक्ष, ओपीडी, डॉक्टर कक्ष, ऑक्सीजन प्लांट, दवा स्टोर, आउट डोर, इन डोर, ऑपरेशन रूम, लेबर रूम, शौचालय, अस्पताल के विभिन्न कमरों का फर्श और अस्पताल भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान दवा काउंटर पर दवा रखने की व्यवस्था में सुधार करने, दवाओं को अलग अलग रखने के लिए लकड़ी का बॉक्स बनाने, इन डोर और आउट डोर में बिजली स्विच की नंबर कराने, अस्पताल में साफ सफाई दुरुस्त करने और डस्टबिन में निर्धारित रंग की प्लास्टिक का ही प्रयोग करने का निर्देश दिया। इस मौके पर अधीक्षक डॉ राकेश सिंह, डा पूजा सिंह, मुख्य फार्मासिस्ट इश्तियाक अहमद, दिनेश, चंद्रभान समेत अनेक स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहें ।