कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा और सरयू में लगी आस्था की डूबकी
लाखों श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान, तुर्तीपार में लगा कार्तिक पूर्णिमा का मेला
बलियाः कार्तिक पूर्णिमा पर मंगलवार को बलिया में गंगा और सरयू में लाखों लोगों ने आस्था की डूबकी लगाई। बलिया में गंगा में लोगों ने स्नान किया और हर हर गंगे के जयकारे के साथ दानपुण्य किया। बलिया में भीड़ के कारण रुट डायवर्जन किया गया था। चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रही। बलिया में कार्तिक पूर्णिमा का स्नान सकुशल संपन्न रहा।
मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी लगाई डूबकी
बलिया में योगी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी गंगा में डूबकी लगाई और पूजन के बाद श्रद्धालुओं के बीच घंटों मौजूद रहे। मंत्री दयाशंकर सिंह ने गंगा किनारे स्नान के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो, इसकी विशेष निगरानी की और मातमतों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान गंगा घाट पर प्रशासनकि अमला एलर्ट रहा।
सरयू में भी हजारों ने लगाई डूबकी
जनपद बलिया के सरयू किनारे बेल्थरारोड के तुर्तीपार में आस्था की डूबकी लगाई गई। सुबह पांच बजे ही हजारों की संख्या में महिलाएं और क्षेत्रवासी सरयू किनारे जुटे और सरयू में स्नान करने के बाद पूजन किया। परंपरानुसार लोगों ने पूजन के बाद अन्नदान भी किया। जिसके कारण सरयू किनारें हजारों की भीड़ लगी रही। बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन भी तैनात रहा। सरयू किनारे श्रद्धालुओं के स्नान और महिलाओं के कपड़े बदलने की व्यवस्था की गई थी। तुर्तीपार गांव में सरयू किनारे ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह द्वारा टेंट भी लगाया गया था। जहां साफ सफाई की भी व्यवस्था की गई।
मंदा रहा बाजार
घरेलू सामान, श्रृंगार, मिठाई, खिलौने, बैलून और जलेबी की दर्जनों दुकानें भी लगाई गई थी। श्रद्धालु स्नान के बाद दानपुण्य के साथ ही सरयू किनारे से कुछ सामान की भी खरीदारी करते है। जिसे शुभ माना जाता है। जिसके कारण यहां मेला जैसा माहौल रहा। सरयू किनारे घाट से लेकर तुर्तीपार चैराहे तक सैकड़ों दुकानों पर लोंगों की भीड़ जुटी रही। हालांकि दुकानदारों में बाजार मंदा होने का असर साफ दिख रहा है।