भाजपा नेता ने अभद्र टिप्पणी से तंग हो फेसबुक सीईओ के खिलाफ दी तहरीर
गालीबाज फेसबुक आईडी से नगर में बढ़ा आक्रोश
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगर में चर्चित गालीबाज फेसबुक आईडी से नाराज भाजपा के मंडल अध्यक्ष ने फेसबुक के सीईओ के खिलाफ कार्रवाई करने की आवाज उठाई है। मंडल अध्यक्ष सतीश गुप्ता ने उभांव पुलिस को लिखित तहरीर देकर फेसबुक के सीईओ, आईडी संचालक और भारतीय फेसबुक गवर्नेंस अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। नगर में इन दिनों सूरज गुप्ता के नाम से संचालित फेसबुक आईडी द्वारा भाजपा नेताओं और नगर के सम्मानित लोगों के खिलाफ उनकी फोटो लगाकर अभद्र, अश्लील टिप्पणी किया जा रहा है। जिसके कारण भाजपा नेताओं में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश गुप्ता ने फेसबुक पर फर्जी आईडी से हो रहे निम्नस्तरीय टिप्पणी को घटिया राजनीति का प्रमाण बताया है। क्योंकि नगर के कई सम्मानित लोगों के प्रतिष्ठा पर अभद्र टिप्पणी किया जा रहा है। भाजपा के निवर्तमान चेयरमैन दिनेश गुप्ता के समर्थक और भाजपा नेता भी इसे विरोधियों की साजिश बता रहे है। भाजपा नेताओं ने कहा कि गालीबाज फेसबुक आइडी की अभद्र टिप्पणी से न तो भाजपा कमजोर होने वाली है और न ही निवर्तमान चेयरमैन की लोकप्रियता कम होगी।
दर्ज है मुकदमा, जल्द होगा खुलासाः इंस्पेक्टर
उभांव इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि विवादित फेसबुक पोस्ट मामले में पहले से ही मुकदमा दर्ज है। जांच की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और जल्द ही इसका खुलासा भी होगा। आपको बता दें कि इसी मामले में भाजपा के आईटी सेल कार्यकर्ता पंकज मोदी के शिकायत पर फेसबुक आईडी के खिलाफ पहले ही उभांव थाना में मुकदमा भी दर्ज किया जा चुका है।
बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा होगी एसपी से बात
बीजेपी के बलिया जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने कहा कि हारने वाले ही चुनाव में इस तरह के निम्न और घटिया हरकत करते है। फेसबुक पर हो रहे अभद्र टिप्पणी को लेकर वे सीधे एसपी से वार्ता करेंगे और कार्रवाई भी तय होगा।