फसलों की राख देख विधायक ने जताई चिंता
डीएम से वार्ता कर किसानों को क्षतिपूर्ति दिलाने का विधायक ने दिया भरोसा
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड विधानसभा क्षेत्र में लगातार हो रहे अगलगी से खेतों में खड़ी फसल जल कर राख हो रहे है। किसान परेशान है और क्षतिपूर्ति की प्रक्रिया ठप है। शनिवार को बेल्थरारोड विधायक ने भीमपुरा थाना के बरौली, हैबतपुर, तिरनई मौलाराय गांव पहुंचे और अगलगी में राख हुए फसलों के पीड़ित किसानों से वार्ता की। विधायक ने किसानों की समस्या पर दुख जताया और हर संभव मदद का भरोसा दिया। यहां भीषण अगलगी में 63 किसानों के करीब दो सौ बिगहा गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई है।
विधायक ने किसानों के लिए डीएम से भी की वार्ता
क्षेत्रीय विधायक हंसू राम ने समर्थकों के साथ शनिवार को अग्नीकांड के प्रभावित किसानों के बीच पहुंचे और यथा संभव मदद का भरोसा दिया। बरौली गांव में किसानों के बीच विधायक ने सीधे डीएम से वार्ता भी की और प्रभावित 63 किसानों को फसल बीमा एवं शासन द्वारा क्षतिपूर्ति दिलाने को जरुरी बताया। विधायक ने डीएम से तत्काल राजस्व टीम द्वारा किसानों के हुए नुकसान का रिपोर्ट तैयार कराने की भी वार्ता की। उक्त तीन गांव में हुई अगलगी की भीषण घटना में गुल्लू राजभर, राजेश राजभर, शिवलोचन राजभर, रमाशंकर लाल श्रीवास्तव, संदीप, अनिल, प्रदीप, रामप्रकाश राजभर, अश्वनी सिंह, शिवराज राजभर, रामू, परमा राजभर, सुभावती देवी, रामनरेश यादव, रामनरेश यादव, रामवृत यादव समेत 63 किसानों के खेत में खड़ी करीब दो सौ बिगहा गेहूं की फसल राख हो गई। इस मौके पर राजबहादुर यादव, अरबाज खान, उमेश अंबेडकर, मुरली मनोहर यादव, मिथिलेश राजभर, राधेश्याम यादव, अरुण यादव समेत अनेक ग्रामीण और विधायक समर्थक मौजूद रहे।