रिपोर्टः एमपी सिंह, बांसडीह बलिया
बलियाः दीपावली और धनतेरस त्योहार को देखते हुए बाजारों में रंग बिरंगे मिठाईयों की खेप बढ़ गई है। जबकि विभागीय अधिकारी भी मिलावटखोरी को लेकर एलर्ट है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम इस बार एक्टिव है ताकि लोगों तक मिलावटी मिठाईयों न पहुंचे और लोग बीमार होने से बच सके। शासन की मंशानुसार सहायक आयुक्त खाद्य प्रथम आजमगढ़ मंडल वीके पांडेय के निर्देश और बलिया डीएम सौम्या अग्रवाल के देखरेख में बलिया जनपद के सभी तहसीलों में जगह जगह छापामारी किया जा रहा है।
बलिया शहर में हुई छापामारी, लिए गए नमूने
सहायक आयुक्त खाद्य प्रथम वेद प्रकाश मिश्रा और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के दिनेश कुमार राय के नेतृत्व में बलिया शहर की दुकानों पर छापेमारी किया गया और संदिग्ध मिठाईयों के नमूने लिए गए। इस दौरान दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
32 छापामारी में 19 जगहों से लिए गए 24 सेंपल
विभागीय अधिकारी डी. के. राय ने बताया कि त्योहार की भीड़ में मिलावटी मिठाई की खपत को रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग एलर्ट है। जिले भर के दुकानों से मिठाई, मिलावटी खोवा व अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने लिए जा रहे है। अधिकारियों ने लगभग चार लाख रुपए कीमत के दो तरह के मसूर दाल को सीज भी किया है। इसके अलावा छेना की मिठाई, पनीर, नारियल बुरादा, खोवा, गुलाब जामुन, क्रीम चाप मिठाई के नमूने लिए हैं। बताया कि पिछले तीन दिनों में हुए 32 छापेमारी में 19 जगहों पर कुल 24 नमूने लिए गए है। जिसकी जांच के लिए संबंधित लैब को भेजा गया है।
मिलावटी मिठाई है मीठा जहर, रहे सावधान
डीके राय ने कहा कि त्योहारों पर मिठाइयों की जबर्दस्त डिमांड होती है। लेकिन ऐसे में हमें सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि मोटी रकम कमाने के चक्कर में मिलावटखोर आपको मीठा जहर देते हे। त्योहारों के सीजन में मिठाई की दुकानों पर रंगीन व चांदी की अर्क लगी मिठाई व सस्ती मिठाईयां खरीदने से बचना चाहिए। जो स्वास्थ के लिए हानिकारक होते है।