शहीद रामप्रवेश के टंगुनिया गांव पहुंच सैनिकों ने किया नमन
उभांव थाना में मनाई गई पुलिस स्मृति दिवस
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील अंतर्गत टंगुनिया गांव में शनिवार को एसएसबी के जवानों ने शहीद रामप्रवेश यादव के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया और उभांव थाना में इंस्पेक्टर अविनाश कुमार के साथ शहीद को श्रद्धांजलि दी। जर्जर भागलपुरपुल पर वाहनों के प्रतिबंध के कारण एसएसबी के जवान पुलिस स्मृति दिवस के अगले दिन शनिवार को महाराजगंज से बेल्थरारोड पहुंचे।
सैनिकों ने शहीद रामप्रवेश यादव को किया नमन, परिजनों से लिया आशिर्वाद
टंगुनिया गांव में शहीद रामप्रवेश के आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद एसएसबी के निरीक्षक कुलदीप तिवारी ने शहीद के पिता लालबचन यादव का आशिर्वाद लिया और उन्हें अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। साथ ही शहीद के छोटे पुत्र और परिजनों के लिए दीपावली की भेंट सौंपा। इस दौरान निरीक्षक कुलदीप तिवारी, आरक्षी यतेंद्र कुमार सिंह, आरक्षी कौशलेश राय व राकेश पांडेय, क्षेत्रीय समाजसेवी धर्मवीर यादव, गोलू सिंह, शहीद के भाई गोल्डेन यादव समेत अनेक परिजन और ग्रामीण मौजूद रहे। आपको बता दें कि 20 सितंबर 2017 को जम्मू के बनिहाल में आतंकि हमले में एसएसबी जवान रामप्रवेश यादव शहीद हो गए थे।