बलियाः जनपद बलिया के ससना बहादुरपुर स्थित एमएमडी ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूसन के छात्रों ने शनिवार को तीन गांव के जरुरतमंद गरीबों को दीपावली की मिठाई, मोमबत्ती और नए वस्त्र दिए। स्कूल की पहल पर छात्रों ने धनतेरस पर पतनारी, तरछापार, बीबीपुर के पास करीब 100 लोगों के बीच नए कपड़े, मिठाई, पटाखे और मोमबत्ती वितरित किया और दीपावली पर गरीबों के घर में भी खुशियों का उजाला बने रहने की कामना की।
स्कूल चेयरमैन प्रतीक राज सिंह व प्रिंसिपल वेद प्रकाश तिवारी ने सराहा
स्कूल के चेयरमैन प्रतीक राज सिंह व प्रिंसिपल डॉ वेद प्रकाश तिवारी ने छात्र छात्राओं के कार्यों को सराहा और मानव धर्म के तहत जरुरतमंदों को सहयोग करना ही सबसे बड़ी सेवा बताया। एमएमडी पब्लिक स्कूल से करीब 25 की संख्या में छात्र छात्राएं वाहन से तीनों गांवों में पहुंचे और कई बस्तियों में घुमकर स्वयं ही जरुतमंद परिवार का चयन किया और उन्हें दीपावली के लिए सामान उपलब्ध कराया।
जरुतमंदों के बीच खुशियां बांट छात्रों ने जताया संतोष
पतनारी, बीबीपुर, डीएवी रेल क्रॉसिंग के पास ग्रामीण के बीच पहुंचकर छात्रों ने गरीबों के घर पहुंचकर कपड़े, मिठाई और मोमबती आदि प्रदान किया। दीपावली का उजाला और खुशहाली लाने के इस प्रयास को सार्थक बताया। छात्रों ने दूसरो से भी गरीब जरूरतमंद को मदद करने की अपील की।
जरुतमंदों की मदद ही सबसे बड़ी सेवाः प्रतीक
विद्यालय के प्रबन्धक प्रतीकराज सिंह ने कहा कि गरीब व असहायों की मदद से बढ़कर कोई सेवा नही है। सबके घरों में राष्ट्रीय पर्व दीपावली का त्योहार खुशी के साथ मनाना चाहिए। वही प्रिंसिपल डॉ वेद प्रकाश तिवारी ने बच्चों को दीपावली की बधाई देते हुए सनातन धर्म में परंपरागत चले आरहें रहे त्योहार दीपावली के बारे में बच्चों को अवगत कराते हुए आश्वासन दिया कि वे कभी भी उदास ना हो विद्यालय परिवार हमेशा उनके साथ है।