एक इंच के मिट्टी के लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा बने आकर्षण का केंद्र
दीपावली पर बाजार में सजी मूर्तियों की दुकान
बलियाः दीपों के पर्व दीपावली पर लक्ष्मी गणेश के पूजनोत्सव के लिए मूर्तियों की दुकान बाजार में सज गया है। बेल्थरारोड नगर में जगह जगह दर्जनों मूर्तियों की दुकानें लगाई गई है। बाजार में भगवान के विभिन्न रुपों के रंग बिरंगे मिट्टी के लक्ष्मी गणेश की प्रतिमाएं लाई गई है। इनमें सबसे छोटी एक इंच और डेढ़ इंच के गणेश लक्ष्मी जी की प्रतिमा की चर्चा जोरों पर है। दुकानदार के अनुसार सबसे छोटी मिट्टी की गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा को बड़े कारोबारी विशेषरुप से लाॅकर में रखकर पूजा करने के लिए ले जाते है। जिसे विशेष मांग पर मंगाया गया है। इस बार विशेष मिट्टी से बनी कई तरह की आकर्षक प्रतिमाएं लाई गए है।
दीपावली की बढ़ी रौनक
बाजार में दीपोत्सव की रौनक दिखने लगी है। जगह जगह बाजार को सजाया गया है। घरों पर छोअी दिवाली पर ही दीया झिलमिला रहा है। नगर के घरों को झालर और बिजली से दुल्हन की तरह सजाया गया है।
धनतरेस पर फीका रहा मार्केट, रविवार को अच्छे कारोबार की उम्मीद
शास्त्रों के अनुसार धनतेरस का मुहूर्त शनिवार को दोपहर चार बजे से होने के कारण बेल्थरारोड के बाजार में रौनक फीकी रही। हालांकि शनिवार की शाम के बाद बाजार में कुछ चहल पहल बढ़ा। कारोबारियों को अब रविवार को मार्केट में रौनक होने की उम्मीद बढ़ गई है। धनतरेस पर सोने चांदी के आभूषण, चांदी के सिक्के, विशेषकर बर्तन, झाड़ू, साइकिल, बाइक, गाडियों के खरीदारी की परंपरा रही है। लेकिन धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आमजन शनिवार को लोहे के सामान और झाड़ू की खरीदारी से परहेज करते है। जबकि इस बार धनतेरस का मुहूर्त शनिवार को दोपहर चार बजे के बाद से बताया गया था। जिसके कारण लोगों ने बाजार से दूरी बना लिया। अब कारोबारियों को धनतेरस का बाजार रविवार को होने की उम्मीद है।