इलाज के दौरान नाबालिग किशोरी की मौत
नगरा में बढ़ा तनाव, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

बलियाः जनपद बलिया के नगरा थाना क्षेत्र में दरिंदगी की शिकार हुई नाबालिग किशोरी ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया। इलाज के दौरान उसकी वाराणसी अस्पताल में मौत हो गई। किशोरी के मौत की सूचना मिलते ही नगरा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बवाल की आशंका पर नगरा थाना क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
घटना के छठवें दिन किशोरी ने तोड़ा दम
घटना के छठवें दिन आखिरकार किशोरी की सांसे टूट गई। मृतका 13 वर्षीय किशोरी को वहशी बदमाशों ने विगत 14 अक्टूबर की रात में क्षेत्र में लगे मेला से अपहरण कर लिया था और पूरी रात मनमानी करने के बाद उसके हाथ का नस काट अधमरे हालत में सड़क किनारे फेंक दिया था। जिसे 15 अक्टूबर को बरामद किया गया था। जिसके बाद से ही वह जीवन मौत के बीच झूल रही थी। हालांकि पुलिस घटना के बाद मामले में दुष्कर्म किए जाने की संभावना को लगातार नकारती रही है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पहले ही पकड़ लिया है। जबकि पूरी घटना में कई लोगों के संलिप्त होने की चर्चा होती रही है।
किशोरी की मौत के बाद रहस्य गहराया
नाबालिग किशोरी की मौत के साथ ही उसके साथ हुए हादसे को लेकर कई सवाल अब अधूरे ही रह गए। घटना को लेकर अनेक रहस्य और गहरा गए है। पुलिस मामले को पहले से ही अपने नजरिए से बताती रही है। हादसे के बाद से ही सदमे में पड़े परिजनों के चेहरे भी दर्द से कराह उठे है। गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। ग्रामिणों की भी नजर भी अब तक पुलिसिया कार्रवाई पर परिजनों के चुप्पी तोड़ने पर ही टिकी हुई है।