क्षेत्र पंचायत से दस कार्यों का हुआ शिलान्यास और लोकार्पण
ब्लॉक प्रमुख ने कहा हर गांव में होगा विकास कार्य
बलिया: जनपद बलिया के सीयर ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत सीयर से शनिवार को विभिन्न गांव में दस विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया। बीडीओ मधु छंदा सिंह के साथ ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने हल्दीरामपुर, उभांव मझौवा, ससना से लेकर भीमपुरा, किडिहरापुर गांव में पहुंचकर भूमि पूजन, शिलान्यास और लोकार्पण किया।
बोले प्रमुख, हर गांव का होगा विकास
ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह ने कहा कि सीयर ब्लॉक के सभी गांवों में हर हाल में विकास कार्य होगा। कहा कि बीडीसी और प्रधान को भी गांव के विकास के प्रति तेजी लाने की जरूरत है।
भूमि पूजन कर प्रमुख ने चलाया फावड़ा, नौ जगह फोड़े नारियल और काटा फीता
हल्दीरामपुर श्रीलालमणि ऋषि इंटर कालेज परिसर में सामुदायिक शौचालय का भूमि पूजन किया गया। ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह ने विधिवत पूजन के बाद फावड़ा चलाकर निर्माण शुरू कराया। जबकि नदुआ ढाला पर पुल, मझौंवा, ससना, बनकरा, पतोई, किडिहरापुर, सीउरी में इंटरलॉकिंग, सीसी रोड और खड़ंजा के साथ भीमपुरा थाना में हाईमास्क टावर का नारियल फोड़कर फीता काटा और लोकार्पण किया गया। जिससे ग्रामीणों में खुशी व्याप्त रहा।
मौजूद रहे ब्लॉक अधिकारी और क्षेत्रवासी
इस दौरान किसाना मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और भाजयुमो के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनय सिंह, एपीओ कामेश्वर सिंह, मृत्युंजय राय, आनंद सिंह, शैलेंद्र सिंह, मो शाहरुख, दानिश भाई, अमरनाथ सिंह, रमाशंकर यादव बाउल, ताबिश खान, जय सिंह, ध्रूप सिंह, राणा सिंह, अभिषेक सोनू, रमाशंकर सिंह,मोहित, नितेश सिंह, आयुष, संतोष, अमित सिंह, चंदन, कर्णवीर समेत अनेक लोग मौजूद रहे।