बलिया में तमंचा सटा अधिवक्ता से बाइक और मोबाइल की लूट
बढ़ा अपराध, पुलिस बनी लाचार
रिपोर्टः कृष्णमुरारी पांडेय
बलियाः जनपद बलिया के नगरा थाना अंतर्गत डिहवा गांव में हथियारबंद बदमाशों ने तमंचा सटा कर अधिवक्ता से बाइक और मोबाइल लूट लिया। क्षेत्र में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है जबकि पुलिस लाचार बनी हुई है।
मऊ बार्डर पर हुई लूट की वारदात
क्षेत्र में गुरुवार की रात क्षेत्र में युवक की हुई कथित हत्या के मामले में आरोपितों तक पहुंचने के लिये पुलिस अभी हाथ पांव मार ही रही थी कि शुक्रवार को देर शाम मऊ बार्डर पर मलप निकासी मार्ग पर पुलिया के समीप हथियार बंद लुटेरों ने निकासी ग्राम निवासी अधिवक्ता सुरेंद्र भारद्वाज को आतंकित कर उनकी स्पेलेंडर बाइक व मोबाइल लूट कर फरार हो गये। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस व क्षेत्राधिकारी शिवनारायण वैस ने चारों तरफ घेराबंदी किया किंतु सफलता नहीं मिल सकी।
बाइक सवार दो बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
सुरेंद्र भारद्वाज बलिया मे फौजदारी के वकील हैं। घटना के दिन वह बलिया से आने के बाद नगरा से सामान लेकर बाइक से घर जा रहे थे। बाइक सवार लुटेरे जिनकी संख्या दो बताई जा रही है। पहले से ही उनके पीछे लग गये थे। निकासी पुलिया पर पहुंचते ही लुटेरे अधिवक्ता को पैर से धक्का देकर नीचे गिरा दिये। इसके बाद तमंचा निकाल कर धमकाते हुए बाइक व मोबाइल को लूट लिये। दोनों लुटेरे पश्चिम दिशा की तरफ फरार हो गये। अधिवक्ता के शोर करने पर लोगों की भीड इकट्ठी हो गयी। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। बता दें कि निकासी से ही मऊ की सीमा शुरु होती है।