आज से न्यायालय संचालन का रास्ता साफ, अधिवक्ता आंदोलन का व्यवधान समाप्त
अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव के नेतृत्व में हुआ आंदोलन और समाप्त

आज से न्यायालय संचालन का रास्ता साफ
हापुड़ मामले को लेकर अधिवक्ताओं ने सरकार का फूंका पुतला
अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव के नेतृत्व में हुआ आंदोलन और समाप्त
बलिया: हापुड़ मामले को लेकर जनपद बलिया के बेल्थरारोड में अधिवक्ताओं ने गुरुवार को तहसील परिसर में सरकार का पुतला फूंका और अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। हालांकि बार काउंसिल और स्थानीय आंदोलन स्थगित होने के बाद शुक्रवार से न्यायालय संचालन का रास्ता भी साफ हो गया।
अध्यक्ष अरूण श्रीवास्तव के नेतृत्व में गुरुवार को अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाएं। हापुड़ की घटना की घोर निंदा की गई।
वहीं अधिवक्ताओं ने स्थानीय गोरख प्रसाद मौत प्रकरण के खुलासा और हत्यारोपी के गिरफ्तारी के बाद स्थानीय धरना प्रदर्शन समाप्त करने की घोषणा की। इसके लिए स्थानीय एसोसिएशन ने जनपद के रसड़ा, बांसडीह, सिकंदरपुर, बैरिया, बलिया के अधिवक्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया। पुतला फूंकने में मंत्री मुनेश वर्मा, उपाध्यक्ष अमानुल हक अब्बासी, सरफराज अहमद, राशिद कमाल पाशा, दिलरोज अहमद, सविता पटेल, विरेंद्र बहादुर यादव, अहमद रजा, हरिंद्र राजभर, गंगेश मिश्र, संजीत गुप्ता, अतुल प्रकाश यादव, रामप्यारे सिंह, अनिल यादव, अनिल पाठक, कलिंद्र यादव समेत अनेक अधिवक्ता मौजूद रहें।