देश गुलाम हुआ लेकिन सनातन धर्म कभी गुलाम नहीं रहाः सांसद
इंडिया गठबंधन में हो रहा सिर फुटौव्वल, 2024 में बीजेपी की ही बनेगी सरकार
देश गुलाम हुआ लेकिन सनातन धर्म कभी गुलाम नहीं रहाः सांसद
इंडिया गठबंधन में हो रहा सिर फुटौव्वल, 2024 में बीजेपी की ही बनेगी सरकार
बलियाः सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा ने बलिया जनपद के बेल्थरारोड में कहा कि देश भले ही गुलाम रहा लेकिन सनातन धर्म कभी गुलाम नहीं रहा। बहुसंख्यक हिंदू समाज की आस्था को कोई चैलेंज नहीं कर सकता। उन्होंने वर्तमान में सनातन धर्म पर हो रहे टिप्पणी को अनुचित बताया। पत्रकारों से वार्ता के दौरान सांसद ने कहा कि इंडिया (आईएनडीआईए) गठबंधन में सिर फुटौव्वल हो रहा है। आप पार्टी ने हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। यहीं हाल बंगाल में भी है। उन्होंने दावा किया कि 2024 में फिर से एनडीए गठबंधन की बीजेपी सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि आज घोसी उपचुनाव को लेकर 2024 लोकसभा चुनाव का आंकलन किया जा रहा है कि भाजपा को नुकसान होगा, यह गलत है। याद दिलाते हुए कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भी गोरखपुर, कैराना और फूलपुर के उपलोकसभा चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन 2019 में ये सभी सीटे भाजपा ने जीती। ऐसे में 2024 का चुनाव भी भाजपा का जीतना तय है। घोसी उपचुनाव के परिणाम से भाजपा की सीट न घटी है और न ही सपा की सीट बढ़ी है। इसे लेकर 2024 के लोकसभा चुनाव का आंकलन करना गलत है।