गौतम इंडेन गैस एजेंसी संचालक को मिला बेस्ट चेयरमैन पैनल एवार्ड
राजस्थान में हुए आयोजन के दौरान हुए सम्मानित
बलियाः जनपद बलिया के रेवती और बेल्थरारोड में संचालित गौतम गैस एजेंसी संचालक राजेश गौतम को बेस्ट चेयरमैन पैनल एवार्ड मिला है। उन्हें यह सम्मान राजस्थान उदयपुर में आयोजित समारोह में दिया गया।
एलपीसी डिस्टीब्यूटर आईओसीएल चेयरमैन श्रीकांत माधव ने सौंपा एवार्ड
इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा उदयपुर राजस्थान के अरावली होटल में रविवार को एक समारोह का आयोजन हुआ। जहां एलपीजी डिस्टीब्यूटर आईओसीएल चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य द्वारा चेयरमैन पैनल बेस्ट अवार्ड आफ इंडिया का अवार्ड बलिया के राजेश गौतम को दिया गया। इस अवार्ड के लिए यूपी के लखनऊ, सुल्तानपुर, वाराणसी व बलिया से मात्र चार लोगों को चयनित किया गया था। एवार्ड पाकर राजेश गौतम ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया है।
बलिया में छाई खुशी
श्री राजेश गौतम को सम्मानित किए जाने की सूचना मिलते ही इंडेन गैस सेवा केन्द्र रेवती और बेल्थरारोड के कर्मीयों में खुशी की लहर दौड़ गई। क्षेत्रीय ब्रांच मैनेजर जयराम, अमन कुमार, रजनीश कुमार और रेवती के मैनेजर संजीत प्रजापति समेत अनेक लोगों ने खुशी जाहिर किया।