सरयू के दबाव से टीएस बंधा में रिसाव, गुलौरा मठिया और नारापार में कटी सड़क
पूरी रात मिट्टी की बोरी डालते रहे ग्रामीण
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड में सरयू के दबाव से टीएस बंधा में जगह-जगह रिसाव जारी है। नदी के तेज बहाव के कारण गुलौरा मठिया और हल्दीरामपुर नारापार मुख्य मार्ग की सड़क रविवार को कट गई और हल्दीरामपुर में टीएस बंधा पर बड़ा गड्ढा बन गया। जिससे नदी का पानी आबादी की तरफ बढ़ने लगा। पूरी रात ग्रामीण नदी किनारे मिट्टी की बोरी डालकर नदी से होने वाले नुकसान को रोकने में लगे रहे। जिससे टीएस बंधा के समीपवर्ती और सरयू किनारे के तटवर्ती इलाकाईयों में हड़कंप मचा रहा। मुजौना गांव की सड़क भी डूब गई है। हल्दीरामपुर नारापार के मुख्य मार्ग पूरी तरह से कट गई और टीएस बंधा क्षतिग्रस्त हो गया।
1998 में हल्दीरामपुर नारापार और ढुकु ढाला से ही हुई थी तबाही
ग्रामिणों की माने तो 1998 के बाढ़ में भी यहीं पर टीएस बंधा कट गया था और बेल्थरारोड तहसील की अधिकांश आबादी जलमग्न हो गई थी। सरयू का जलस्तर में रविवार को एक सेंटीमीटर प्रति घंटी की रफ्तार से घटाव दर्ज किया गया। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है किंतु सरयू के रौद्र रुप के कम होते ही जगह जगह कटान तेज हो गया है। बेल्थरारोड क्षेत्र में करीब आधा दर्जन स्थानों पर टीएस बंधा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं बेल्थरारोड के सीमावर्ती क्षेत्र छोटकी टंगुनिया के पास मऊ जनपद क्षेत्र में हाहानाला पर भी नदी के दबाव से रिसाव शुरु हो गया है। जिसके कारण हाहानाला रेगुलेटर के रास्ते भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है।