गोपियों ने बरसाई लाठी, ढाल लेकर बचते दिखे पूर्व मंत्री छट्ठू राम
टॉपर्स छात्रों के नाम रहा बीआर अंबेडकर मेला का तीसरा दिन
एसडीएम ने 305 बोर्ड टॉपर्स को दिया प्रशस्ति पत्र
समापन समारोह में जुटे प्रशासनिक अधिकारी
बलियाः जनपद बलिया के सीयर ब्लॉक परिसर में गोपियों ने बरसाई लाठी तो ढाल लेकर बचते दिखे पूर्व मंत्री छट्ठ राम। यह नजारा मंगलवार को सीयर ब्लाक परिसर में देखने को मिला। जहां आयोजित फूलों की होली में दर्जा प्राप्त पूर्व राज्य मंत्री छट्ठू राम भी भक्तिगीत पर खुब थिरके। भक्तिगीत के दौरान पूर्व मंत्री छट्ठू राम पर गोपियों ने लाठियां भी बरसाई। गोपियों के लट्ठ को ढाल पर रोकते हुए छट्ठू राम बचते हुए दिखे। साथ ही राधा कृष्ण के झांकी के साथ यहां घंटों फूलों की होली खेली गई। भक्ति गीत पर फूलों की बारिश करते हुए छट्ठू राम ने गोपियों संग आमजनता पर भी जमकर फूल बरसाएं। जिसे देख मौजूद आमजन भी भावविभोर हो गए और मनोहारी झांकी को हर किसी ने सराहा।
एसडीएम ने 305 बोर्ड टॉपर्स को दिया प्रशस्ति पत्र
बीआर अंबेडकर मेला का तीसरा दिन यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड के टॉपर्स छात्रों के नाम रहा। मेला के समापन दिवस पर पूर्व मंत्री छट्ठू राम की मौजूदगी में एसडीएम सीमा पांडे द्वारा यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड विभिन्न स्कूल कॉलेज से हाईस्कूल और इंटर के कुल करीब 305 टॉपर छात्रों को उत्कृष्ट छात्र हेतु प्रशस्ति पत्र दिया गया। साथ ही उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया गया। एसडीएम सीमा पांडे ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। भाजपा नेता और पूर्व मंत्री छट्ठू राम ने कहा कि गांव के प्रतिभावान छात्र ही देश का भविष्य है। इनका सम्मान गर्व की बात है। जिन पर देश का भविष्य टिका है। समारोह में कुल 165 स्कूल से यूपी बोर्ड के चयनित 285 हाई स्कूल और इंटर टॉपर्स छात्र को सम्मानित किया गया। इसमें 10 स्टेट टॉपर्स छात्र भी शामिल रहे। साथ ही सीबीएसई स्कूलों के भी 20 टॉपर्स छात्र शामिल रहे। इस मौके पर बीडीओ मधु छंदा सिंह, भाजपा नेता प्रमोद सिंह, अमरजीत सिंह, आनंद सिंह, अतुल तिवारी, दयानंद वर्मा, अरविंद गौतम, सुजीत दास, विपिन सिंह, मृत्युंजय राय, रामदावर निषाद समेत अनेक लोग मौजूद रहे।