जांच के नाम पर होटल पर बिना मजिस्ट्रेट पांच घंटे रही पुलिस
देर शाम एसडीएम संग सीओ ने होटल को किया सील
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित एक होटल पर सोमवार को जांच के लिए पुलिस करीब पांच घंटे जमी रही। देर शाम एसडीएम सीमा पांडे की मौजूदगी में रसड़ा सीओ फहीम अहमद ने होटल को सील कर दिया। पुलिस के इस कार्रवाई के पीछे राजनीतिक दबाव बताया जा रहा है। जिसे लेकर आमजन में तरह तरह की चर्चा व्याप्त है।
सीओ ने की पत्रकारों के बीच कार्रवाई की पुष्टि
सीओ फहीम अहमद ने बताया कि होटल अब तक बिना रजिस्ट्रेशन, अग्निश्मनरोधी यंत्र और बिना पार्किंग व्यवस्था के तहत अनियमितता के साथ संचालित था। जिसे जांच के बाद सील कर दिया गया। हालांकि होटल की जांच में कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं मिली। मजिस्ट्रेट पुलिस के घंटों पुलिसिया कार्रवाई और जांच को लेकर पब्लिक में तरह तरह की चर्चा व्याप्त है। होटल पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर छापामारी के लिए मनियर थाना की पुलिस सबसे पहले पहुंची। जिसके बाद सीयर पुलिस चैकी और उभांव थाना की पुलिस पहुंची। घंटो जांच के बावजूद कोई संदिग्ध गतिविधि न मिलने पर सभी पुलिस लौट गई। जबकि चैकी इंचार्ज देवेंद्र प्रजापति दलबल के साथ मौके पर जमे रहे। बाद में देर शाम सीओ पहुंचे तो एसडीएम भी आ धमकी और होटल को नियम विरुद्ध संचालन बताकर सील करने का निर्देश दिया। पूरे प्रकरण में पुलिसिया कार्रवाई को राजनीतिक दबाव मुख्य कारण बताया जा रहा है।