पूर्व पीएम के नाम होगा बेल्थरारोड का रोडवेज डिपो, यूपी की सड़कों के लिए 23 सौ नई बसें है तैयारः दयाशंकर सिंह
सीएम के जन्मदिन का काटा केक, हुआ भव्य स्वागत
बाबा साहब भीम राव अंबेडकर मेला में पहुंचे परिवहन मंत्री
बलियाः योगी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बलिया जनपद के बेल्थरारोड में कहा कि बेल्थरारोड डिपो जल्द ही पूर्व पीएम चंद्रशेखर जी के नाम संचालित होगा। जिसके नामाकरण की प्रक्रिया चल रही है। प्रदेश की सड़कों के लिए 23 सौ नई बसें तैयार है। जिसके बाद बलिया और बेल्थरारोड से प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में जाने के लिए बसों की कमी नहीं होगी। वे सीयर ब्लाक परिसर में तीन दिवसीय बीआर अंबेडकर मेला में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। कार्यक्रम में करीब तीन घंटे विलंब से दोपहर बाद पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सबसे पहले बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सीएम के जन्मदिन का काटा केक, हुआ भव्य स्वागत
जिसके तुरंत बाद पूर्व मंत्री और भाजपा नेता छट्ठू राम द्वारा भव्य स्वागत किया गया। समारोह के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मंत्री दयाशंकर सिंह ने केक काटा और सीएम के दीर्घायु होने की कामना की। साथ ही पर्यावरण दिवस पर पौधारोपणकर आमजन से हरियाली बचाने की अपील भी की। भाजपा नेता छट्ठू राम ने मंत्री का स्वागत करने के साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए विशेष ध्यान देने की अपील की और विभिन्न क्षेत्र के लिए बस चलाने को जनहित में जरुरी बताया।
बसों की नहीं है कमी, जहां के लिए चाहिए मांग लीजिए
मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि क्षेत्र के लिए बस की कमी नहीं है। 23 सौ बसे बनकर तैयार है। एक सौ बसों को सीएम ने नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस बनाकर हरी झंडी दिखा दिया है। उन्होंने कहा कि भागलपुर पुल बनकर तैयार हो जाएं तो जल्द ही बेल्थरारोड और बलिया से जल्द ही गोरखपुर- लखनऊ, गोरखपुर- सोनौली, बिहार, लखनऊ, वाराणसी, इलाहाबाद हर क्षेत्र के लिए बसें चलेंगी। समारोह के दौरान मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के चयनित बीस लाभार्थियों को आवास की चाभी प्रदान की और योगी सरकार के अनेक लाभकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज डबल ईंजन की सरकार में प्रदेश की जनता और व्यापारी अमनचैन की नींद सो रहे है। सरकार सभी लोगो को रोजगार उपलब्ध करा रही है। भोजपुरी कलाकार अलका सिंह पहाड़िया और मनोहर सिंह ने भोजपुरी गीत से समां बांध दिया। इस मौके पर पूर्व सांसद बब्बन राजभर, भाजपा नेता प्रमोद सिंह, अमरजीत सिंह, दयानंद वर्मा, सुजीत दास जी, विपिन सिंह, अरविंद गौतम, कैप्टन गुलाब मौर्य, संजय सिंह, राम सुरोमणी तिवारी, लंकेश सिंह, जितेंद्र गुप्ता, पतिराम पटेल, गुड्डू, अजीत कुमार, राहुल पासवान समेत अनेक लोग मौजूद रहे।