असम से आएं मजदूरों को नहीं मिली मजदूरी, रेलवे ठेकेदार पर लगे गंभीर आरोप
किड़िहिरापुर रेलवे स्टेशन पर ही एक माह से काट रहे दिन
बलियाः जनपद बलिया के किड़िहरापुर रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार कार्य के लिए असम से आएं मजदूरों ने रेल ठेकेदार पर ठगी का आरोप लगाते हुए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। भीमपुरा पुलिस को लिखित तहरीर देकर असम के मजदूरों ने अपनी आपबीती पुलिस को भी बताई। असम से यहां महीनों कार्य करने वाले मजदूरों ने रेल ठेकेदार विवेक सिंह पर करीब पौने तीन लाख रुपया देने में आनाकानी करने का आरोप लगाया है। जिसके कारण वे पिछले एक माह से किड़िहिरापुर रेलवे स्टेशन पर ही दिन काट रहे है। पीड़ित मजदूरों के मेठ सहादत अली ने बताया कि करीब 23 की संख्या में वे अन्य मजदूरों के साथ जनवरी माह से ही यहां काम पर लगे है। अप्रैल तक सभी मजदूरों ने किड़िहिरापुर रेलवे स्टेशन और रेलवे ट्रैक के मरम्मत व निर्माण का कार्य पूरा कर दिया लेकिन अब ठकेदार मजदूरी देने में आनाकानी कर रहा है। ठेकेदार विवेक सिंह पिछले एक माह से उनका करीब पौने तीन लाख रुपया मजदूरी देने में आनाकानी कर रहा है। जिसके कारण सभी मजदूर परेशान है और अब भविष्य में मजदूरी के लिए यूपी आने से तौबा कर रहे है। मजदूरी के इंतजार में पिछले एक माह से रेलवे स्टेशन पर खुले आसमान के नीचे समय काट रहे है। वहीं आरोपी ठेकेदार विवेक सिंह ने बताया कि मजदूरी न देने का आरोप पूरी तरह से गलत एवं निराधार है। कुछ मजदूरी मिलने में विलंब हुआ है। जिसका भुगतान जल्द ही पूरा कर दिया जायेगा।