big breakingबलियाराजनीति

बात कुछ हारने वालों की…

खुब लड़ी मर्दानी, वह तो बीबीडी वाली रानी थी!

1 0
R News Manch

Read Time:4 Minute, 28 Second

बात कुछ हारने वालों की…
खुब लड़ी मर्दानी, वह तो बीबीडी वाली रानी थी!
करें विचारः 13 सभासदों के चुनाव में दो समाज क्यूं हुआ क्लीन बोल्ड
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगरपंचायत चुनाव में हारने वालों की भी कुछ चर्चा जरुरी है। ऐसा कुछ खास कारण तो नहीं है कि जीतने वाले से ज्यादा हारने वाले की चर्चा हो लेकिन इतना तय है कि खुब लड़ी मर्दानी, वह तो बीबीडी वाली रानी थी! नगरीय चुनाव में सरकार रेनू गुप्ता की बन गई लेकिन भावना नारायण और उनके कट्टर समर्थकों के भावनाओं की भी चर्चा होनी ही चाहिए। भले ही चुनाव बाद इनकी नगर के विकास और सेवा की भावना पूरी तरह से बदली बदली दिखे। इस बार के निकाय चुनाव में महागठबंधन के मंच से निर्दल प्रत्याशी के साथ ही सभी दिग्गजों की भावनाएं भी लहू लुहान हो गई। चुनाव में जीभ काटने और बुल्डोजर चलाने के जुमले को जनता ने सिरे से इंकार कर दिया और जनमत भाजपा के पक्ष में गया। निवर्तमान चेयरमैन दिनेश गुप्ता का नारा 10 हजार पार तो पूरा नहीं हो सका लेकिन हैट्रिक के लक्ष्य तक वे जरुर पहुंच गए। इस बार के निकाय चुनाव के बाद सबसे ज्यादा अगर चर्चा है तो परिवर्तन की आवाज बुलंद करने वाले महागठबंधन के दिग्गजों की। राजनीतिक विशेषज्ञो की माने तो 2023 के निकाय चुनाव में चेयरमैन पद के लिए पहली बार नगर के मुसलमान, जायसवाल और स्वर्णकार समाज का वोट एक तरफा करने की पूरी कोशिश हुई। इस समाज के कथित ठेकेदारों ने परिवर्तन के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी। बावजूद वे परिवर्तन के उद्देश्य को पूरा नहीं कर सके। चेयरमैन पद के साथ ही 13 सभासद पद के चुनाव में यह समीकरण साफ दिखा। जिसके कारण पहली बार वर्तमान निकाय कमेटी में पहुंचने वाले पांच मुस्लिम समाज से सभासद है। जबकि समाज के कथित ठेकेदारों और मठाधिशों का खामियाजा पूरे जायसवाल और स्वर्णकार समाज को झेलना पड़ा और जायसवाल और स्वर्णकार समाज से एक भी सभासद नगर कमेटी में अपनी जगह नहीं बना सके। मद्धेशिया समाज के चार सभासद निर्वाचित है। चुनाव में जातिगत पेसबंदी का नुकसान किसे हुआ और किसे फायदा इसका भी चर्चा अवश्य होना चाहिए।

भाजपा प्रत्याशी रेनू गुप्ता को मिले 5276 मत, भाजपा प्रत्याशी 31 मत से जीती
हारे- निर्दल प्रत्याशी भावना नारायण को मिले 5245 मत
बेल्थरारोड नगरपंचायत से जीते सभासद
वार्ड सं. 01 – जीनत परवीन पत्नी दानिश, निर्दल
वार्ड सं. 02 – सरिता पत्नी मिथिलेश , निर्दल
वार्ड सं. 03 – निलेश मद्धेशिया, निर्दल
वार्ड सं. 04 – सतीश गुप्ता, निर्दल
वार्ड सं. 05 – मो सद्दाम, निर्दल
वार्ड सं. 06 – राममनोहर गांधी, भाजपा
वार्ड सं. 07 – संगीता वर्मा पत्नी सज्जन आर्य, बीजेपी
वार्ड सं. 08 – दुर्गावती देवी पत्नी रमेश मद्धेशिया, निर्दल
वार्ड सं. 09 – नैय्यर अहमद, निर्दल
वार्ड सं. 10 – परवीन पत्नी असलम गुड्डू, निर्दल
वार्ड सं. 11 – परवेज हमजा, निर्दल
वार्ड सं. 12 – दिनेश गुप्ता, बीजेपी
वार्ड सं. 13 – सुधीर मौर्य, निर्दल

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%