सपा सरकार के अवैध कब्जेदारों से मुक्त हो रही सरकारी भूमि: सांसद
सांसद ने चलाया फावड़ा, किया भूमि पूजन
सांसद ने पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय और पानी टंकी का किया शिलान्यास
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील अंतर्गत सीयर ब्लाक के ग्राम सभा बिठुआ में शुक्रवार को सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय और पानी टंकी का किया शिलान्यास। बेल्थरारोड नप के कार्यवाहक अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, बीडीओ मधु छंदा सिंह और प्रधान प्रतिनिधि राममनोहर गांधी की मौजूदगी में सांसद रविंद्र कुशवाहा ने फावड़ा चलाया और वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भूमि पूजन किया। प्रधान प्रतिनिधि राममनोहर गांधी ने अतिथियों का स्वागत किया। ग्रामप्रधान रेखा गांधी की अध्यक्षता में भूमि पूजन समारोह के दौरान सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने गाँव के विकास के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। सांसद ने कहा कि योगी जी की सरकार भूमि माफियाओं और अवैध कब्जेदारों को बर्दाश्त नहीं करने वाली। पूर्व के सपा सरकार से कब्जा की आदत डालने वालों की खैर नहीं है। इस पंचायत भूमि की जमीन पर भी अवैध कब्जा था। जिसे योगी सरकार के अधिकारियों ने हटवाया। कहा कि इसके निर्माण हो जाने से ग्रामीणों को दैनिक आवश्यकताओं और सरकारी योजना का लाभ मिलेगा। खुले में शौच करने से निजात मिलेगा। शुद्ध जल, परिवार रजिस्टर आदि के लिए ग्रामीणों को कहीं भी अनावश्यक भाग दौड़ नही करना पड़ेगा। वही विशिष्ट अतिथि नप चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश कुमार गुप्त ने कहा कि ग्राम प्रधान गांव के चहुमुंखी विकास के लिए पूरे मनोयोग के साथ लगी रहती है। ग्राम सभा मे डेढ़ लाख लीटर की पानी टंकी का निर्माण होने पर ग्राम सभा के लोगो को शुद्ध जल मिलेगा। यहां विकास कार्य आज धरातल दिखने जा रहा है। सरकार की सभी योजनाओं का लाभ ग्राम सभा के सभी लोगो को मिल रहा है। दिनेश गुप्ता ने डेढ़ लाख लीटर की पानी टंकी, शौचालय और पंचायत भवन के शिलान्यास पर प्रधान और ग्रामीणों को बधाई दी। इस मौके पर बीडीओ मधु छंदा सिंह, प्रधान रेखा गांधी, प्रधान प्रतिनिधि राममनोहर गांधी, भाजपा नेता दिनेश्वर सिंह, भाजपा नेता रणजीत कुशवाहा, प्रमोद सिंह, मंडल अध्यक्ष सतीश गुप्ता, व्यापारी नेता बैजनाथ साहू, सज्जन आर्य, अर्जुन राजभर, अरुण कुमार तिवारी लड्डू बाबा, पंकज मिश्रा, सतीश गुप्ता, आलोक गुप्ता, अमित जायसवाल, ग्रामविकास अधिकारी मृत्युंजय राय, शमशाद अहमद, डॉ दयानन्द वर्मा, क्राइम इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज देवेंद्र प्रजापति दलबल के संग बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। संचालन पंकज मिश्रा ने किया।