74 पंचायत भवनों से संचालित होने लगी सरकार की योजनाएं
18 का हो रहा निर्माण, दो के लिए भूमि चयन अंतिम चरण में
वाईफाई से लैस है तुर्तीपार और फरसाटार का पंचायत भवन
बलिया: ग्रामीण क्षेत्रों में बन रहे पंचायत भवन पर ही अब ग्रामिणों के सभी समस्या का निदान होगा और यही से शासन के गंवई लाभकारी योजनाओं का कियान्वयन और सुपरविजन भी होगा। इसके तहत हर ग्राम पंचायत में पंचायत भवन का निर्माण तेजी से जारी है। सीयर ब्लाक के कुल 94 ग्राम पंचायत में तो 74 पंचायत भवन संचालित हो गए है। जबकि 18 अन्य ग्रामपंचायतों में पंचायत भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। तुर्तीपार और फरसाटार में वाईफाई से लैस पंचायत भवन बनवाया गया है। तुर्तीपार का भगवा पंचायत भवन सुर्खियों में रहा है। वाईफाई से लैस होने के कारण यहां के विकास का डाटा भी संबंधित साइट पर अपडेट रहता है। ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह के पैतृक गांव होने के कारण वे भी अक्सर इस पंचायत भवन के कार्यों की समीक्षा करते रहते है। जिसके कारण पंचायत सहायक, सचिव और प्रधान की सक्रियता से ग्रामिणों के समस्याओं का त्वरित निराकरण भी हो जाता है। ग्रामिणों के लिए यह मिनी सचिवालय से कम नहीं है। जहां हर सुविधा मिल जाती है। जबकि तेलमा जमालुद्दीनपुर गांव में पंचायत भवन के फर्श को महंगे ग्रेनेट से फर्श बनवाया गया है। शासन के निर्देश पर हर गांव में इसका निर्माण कराया जा रहा है। जहां पंचायत सहायक की मौजूदगी में सारे लाभकारी योजनाओं के कागजी कार्य पूरे किए जायेंगे। इन पंचायत भवनों पर ही प्रधान, सचिव और अन्य कर्मचारी भी समय समय मिलेंगे। पंचायत भवन ही गांव के लिए मिनी सचिवालय होगा। जिससे अब ग्रामिणों को अपने ब्लाक का चक्कर नहीं लगाना पडेगा। सीयर ब्लाक के 94 पंचायतों में 40 गांव में इसका संचालन पहले से जारी रहा है। जबकि 34 का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है और 18 अन्य गांव में भी निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। जबकि ब्लाक के बिठुआ और तेंदुआ गांव में भूमि विवाद के कारण पंचायत भवन के भूमि चयन की प्रक्रिया किया जा रहा है। ऐसे में जल्द ही 92 ग्रामपंचायतों में जल्द ही पंचायत सहायकों की मौजूदगी में सारे विकास कार्य संचालित होने लगेंगे।
वाईफाई से लैस है पंचायत भवन
गांव में संचालित होने वाले पंचायत भवन पर ग्रामिणों के हर समस्या का समाधान हो रहा है। इसे मिनी सचिवालय के लिए सही तरीके से संचालित किया जाएं तो ग्रामिणों को किसी भी योजना के लाभ के लिए ब्लाक, तहसील का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। लेकिन इसमें लेखपाल, सचिव और अधिकारियों के सकारात्मक सक्रिय सहयोग आवश्यक है। तुर्तीपार का पंचयत भवन वाईफाई लैस है। जहां एक छत के नीचे ग्रामिणों का हर विभागीय कार्य हो रहा है। – आलोक सिंह, ब्लाक प्रमुख
——
बचे दो गांवों में भी पंचायत भवन के लिए भूमि का चयन होगा शीघ्र
92 गांव में पंचायत भवन की प्रक्रिया अगले कुछ महीनों में ही पूरी हो जायेगी और यह पूरी तरह से सक्रिय होगा। अधिकांश संचालित भी है। जबकि दो गांव बिठुआ और तेंदुआ में भूमि विवाद के कारण भूमि चयन की प्रक्रिया को फिर से किया जाना है। जल्द ही यहां भी पंचायत भवन का निर्माण शुरु हो जायेगा। – मधुछंदा सिंह, बीडीओ सीयर
—-
पंचायत भवन पर ही होगा हर कार्य
– ग्रामिणों को सामान्य कार्यो के लिए अपने ब्लाक तक का चक्कर न लगाना पड़े। इसके लिए गांव में ही पंचायत भवन का निर्माण कराया गया है। यहां से अधिकांश योजनाओं का कागजी कार्य गांव में ही पूर्ण कर लिया जायेगा।- राजेश यादव, एडीओ पंचायत सीयर
—
सीयर ब्लाक की स्थापना 01-07-1957
ग्रामपंचायतों की संख्या 94
पंचायत भवन का पूर्ण हुआ कार्य- 74
निर्माणाधीन पंचायत भवन – 18
पंचायतरहित ग्रामपंचायत – 2