सोनाडीह मंदिर का डीएम ने किया निरीक्षण, आयेंगे मुख्य सचिव
सुंदरीकरण कार्य की हुई समीक्षा, ब्लाक प्रमुख ने दिखाई मंदिर की भव्यता और सुंदरीकरण कार्य

बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील क्षेत्र के विख्यात सोनाडीह मंदिर के जीर्णोद्धार और सुंदरीकरण कार्य का शुक्रवार को डीएम सौम्या अग्रवाल ने निरीक्षण किया और यहां हुए विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान क्षेत्रीय अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा। डीएम के साथ सीडीओ प्रवीण वर्मा भी मौजूद रहे। विख्यात सोनाडीह मंदिर के जीर्णोद्धार और सुंदरीकरण कार्य का यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के हाथो लोकार्पण किया जाना है। इसी तैयारी के तहत डीएम ने आज मंदिर पर क्षेत्र पंचायत से चल रहे कार्य की समीक्षा की। इस दौरान डीएम ने सोनाडीह मेला, सोनाडीह महोत्सव और मंदिर के पारंपरिक मान्यताओं की भी जानकारी ली। हर साल यहां लगने वाले मेला और होने वाले हजारों की भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर से बाहर एक सामुदायिक शौचालय बनवाने का निर्देश दिया। साथ ही डीएम ने तहसील मुख्यालय से सोनाडीह धाम के मुख्य मार्ग के निर्माण में हो रहे विलंब की भी जानकारी ली। हर हाल में मार्च तक के इसके निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने डीएम को यहां क्षेत्र पंचायत से करीब 44 लाख की लागत से निर्मित रंगीन इंटरलाकिंग, हाईमास्क टावर, मंदिर एवं धर्मशाला जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण कार्य का निरीक्षण कराया। इस दौरान डीएम ने पास के पोखरे के समीप पौधारोपण भी किया। इस दौरान एसडीएम दीपशिखा सिंह, तहसीलदार ओपी पांडेय, बीडीओ मधु छंदा सिंह, एडीओ पंचायत राजेश यादव, उभांव इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
8 को आ सकते है मुख्य सचिव, सोनाडीह मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण
क्षेत्र पंचायत से सोनाडीह मंदिर के हो रहे जीर्णोद्धार और शिलान्यास कार्य का मुख्य सचिव दुर्गा प्रसाद मिश्र द्वारा लोकार्पण किया जायेगा। इसकी तैयारी तेजी से जारी है। हालांकि अभी मुख्य सचिव के आगमन की समय निर्धारित नहीं है। संभावना जताई जा रही है आगामी 8 को मुख्य सचिव का आगमन होगा। जिसके कारण ही प्रशासनिक अमला तेजी से जीर्णोद्धार कार्य पूरा कराने में लगे है। बताया जा रहा है कि मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की सोनाडीह मंदिर में स्थापित मां भागेश्वरी परमेश्वरी कुलदेवी है। जिनके दर्शन और पूजन के लिए उनका कार्यक्रम निर्धारित होना है।